॥‘अचानक किए गए दौरे से काम की हकीकत सामने आती है। ऐसे में जहां काम धीमी गति से हो रहा है वहां जिम्मेदार अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। कोशिश है कि जल्द पुल बने और लोगों को निजात मिले। डॉ. वीणा प्रधान, कलेक्टर बाड़मेर मंगलवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने निकली कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने हर काम की जांच की। जहां काम की रफ्तार कम थी वहां जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। इससे पहले भी जब कलेक्टर राउंड पर निकली और अधिकारियों को निर्देश दिए उसके बारे में फीड बेक लिया। सवेरे अचानक कलेक्टर सिटी राउंड में निकली तो मौके पर काम कर रहे ठेकेदार चौक गए। मोहर्रम की छुट्टी होने के कारण जिम्मेदार अधिकारी पहले नदारद दिखे बाद में मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने नेहरू नगर में बन रहे ओवर ब्रिज के बारे में जानकारी लेते हुए काम जल्दी पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने ठेकेदार से काम की रफ्तार बढ़ाने की बात कही। आरओबी पुल में आ रही दिक्कतों को लेकर कलेक्टर ने जल्द ही समाधान को लेकर बैठक करने को कहा। ...ऐसे हुआ काम शुरू : एक पखवाड़े पहले जब कलेक्टर राउंड पर निकली तो शहर में बन रहे 9 ओवर हैड टैंक के काम की रफ्तार कछ़ुआ चाल थी। मंगलवार को एक बार फिर कलेक्टर पूर्व निर्देशों की पालना में हुए काम को देखने पहुंची। कलेक्टर ने बताया कि कुल नो ओवर हैड टैंक बनने है जिसमें से तीन का काम शुरू हो गया है। इतना ही नहीं काम की धीमी गति को देखते हुए कुछ ठेकेदारों को बदला भी है। देखा म्यूजिकल फाउंटेन: आदर्श स्टेडियम में चल रहे कार्यों का जायजा लेने पहुंची कलेक्टर ने वहां बन रहे म्यूजिकल फव्वारे को देखा। इसके अलावा इंडोर स्टेडियम में चल रहे काम को देख संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां बने जिम के लिए प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। |
बुधवार, 7 दिसंबर 2011
कलेक्टर ने लिया सिटी राउंड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें