आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मकर राशी ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, गो, गा, गी ) का राशिफल—-
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179
2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है।
आइये जाने मकर राशी की विशेषताएं—मकर राशि के लोग स्वभाव से सहानुभूति, उदार भाव लिए, संकोची, तामसिक प्रवृत्ति के और चालाक होते हैं. यह लंबे कद के पतले होते हैं चहरे पर लालिमा लिए होते हैं इनकी भौहों और छाती के बाल कडे़ होते हैं. सिर बड़ा है और चेहरा चौड़ा होता है. इनके दाँत बडे और नाक लंबी होती है. शरीर पतला और हष्ट पुष्ट होता है.आम तौर पर, आप स्वयं को परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेते हैं. आपका जीवन महान आकांक्षाओं से भरा होता है लेकिन आप इसके लिए बचत नहीं करते. आपके स्वभाव में दिखावा अधिक होता है. शनि के पीड़ित होने के कारण आप तामसिक प्रवृत्ति के हो सकते हैं. आप हर किसी को प्रोत्साहित करने में सक्षम हैं. लेकिन अपने जीवन साथी के साथ समायोजन करने में असमर्थ हैं. आप परिश्रमी होते हैं और अक्सर बातूनी कहलाते हैं आपका अपनी जीभ पर कोई नियंत्रण नहीं है.
वर्ष 2012 में मकर राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –इस अवधि के दौरान मकर राशि वालों को धन कमाने में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ सकता है और अपने कठिन काम के माध्यम से बहुत कुछ अर्जित करेंगे. इस समय आपका लोन भी पास हो सकता है. इस समय विदेशी स्रोतों से धन संभव है. बुध कि स्थिति आपकी धन और संपदा से संबंधित इच्छाओं की पूर्ति दर्शाता है. यदि इस समय मंगल की दशा और अंतर दशा चल रही हो तो इस समय धन की हानि हो सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —इस अवधि के दौरान आपकी आय स्थिर या कम हो सकती है सकती है. लेकिन आपके खर्चों में वृद्धि होगी. दोस्तों ओर विलासितापूर्ण वस्तुओं पर आप अधिक खर्च कर सकते हैं. धन भाव का स्वामी व्यवसाय भाव में स्थित है इस कारण धनार्जन में बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. यदि आप व्यापारी हैं तो काला बाजारी या अवैध धंधों के माध्यम से भी कुछ पैसा बना सकते हैं.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 –इस अवधि के दौरान आप अपने कौशल द्वारा बहुत सारा धन अर्जित करेंगे. आपका प्रयास और कौशलता आपकी समृद्धि में सहायक बनेगी. इस समय धन भाव के स्वामी के पुन: नवम भाव में आने से पैतृक धन लाभ प्राप्त हो सकता है. आपको समाज में उच्च स्थान प्राप्त होगा और आपका मान बढ़ेगा आप विदेशों से भी बहुत सा धन प्राप्त करेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — इस अवधि के दौरान आप संपत्ति से संबंधित सौदों , मकान, मशीनरी आदि के मामलों को निपटाने में ज्यादा भाग्यशाली नहीं हैं. आप असाधारण क्षमता को प्रकट करेंगे, यात्रा और पर्यटन पर अत्यधिक व्यय करना जारी रखेंगे. गोचर में मंगल और बुध की स्थिति के कारण आपको धनार्जन में सहयोग प्राप्त होगा. इसके कारण समय अनुकूल रहेगा आप कानूनी तरीकों के माध्यम से पैसा कमा सकेंगे. साझेदारी व्यापार बढ़ जाएगा .आप अपनी बुद्धि के माध्यम से आर्थिक संपन्नता प्राप्त कर सकेंगे.
ये करें उपाय :— यह साल आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा. शनि के उपायों द्वारा आप और अधिक धन कमा सकते हैं.
2012 में मकर राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –इस तिमाही में जो लोग स्वयं के व्यापार में लगे हुए हैं उनके लिए समय अनुकूल है. आपको अपने व्यवसाय और कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती है. आप अपने काम में अग्रणी होकर और प्रसिद्ध प्राप्त कर सकेंगे. अगर आप सामाजिक कार्य कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है. सार्वजनिक संस्था के निर्माण का अच्छा समय है. यदि आप अपने काम में अपनी बुद्धि और कौशल को पूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकेंगे तो सफलता कि ऊँचाइयों को छू सकेंगे.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — अच्छा करने के लिए अपने क्षेत्र में अपने ज्ञान को बढ़ाने का समय है. अपनी उदारता और सीखने कि प्रवृत्ति के कारण आप प्रसिद्ध प्राप्त कर सकते हैं. आपको सम्मानित किया जा सकता है. अगर आप कृषि और अचल संपत्ति के काम में लगे हुए हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस तिमाही में एक अटकलों का बाजार गर्म रहेगा. कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती हैं. शुक्र का लाभ रूप में पांचवें भाव में स्थित होना व्यवसाय में और भी अच्छा समय लाएगा यह कारोबार के लिए अनुकूल है. अगर आप किसी सामाजिक कार्य या अनाथालय या रिमांड घर से संबंधित पेशे से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए भाग्यशाली हो सकता है. आपका काम सरलता पूर्वक होता रहेगा. तिमाही की दूसरे भाग में वेतन में वृद्धि या पदोन्नति हो सकती है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —समय अनुकूल है, आप इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ तिमाही में हैं. आपकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आप अपने कैरियर का सर्वोच्च शिखर प्राप्त कर सकेंगे. यदि आप राजनीति में हैं तो आप मंत्री का पद प्राप्त कर सकते हैं. यह समय नाम और े प्रसिद्धि पाने का समय है. आप अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. यदि आप एक लेखक, प्रूफ रीडर या स्वयं का काम कर रहे हैं तो उसमें आपको अवश्य ही प्रसिद्धि प्राप्त होगी.आपके तारे आपके अनुकूल हैं. बस अपने काम में कड़ी मेहनत करें और आपका सफल होना तय है. यदि आप पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को हीरा धारण कर सकें तो आपकी सफलता 99 प्रतिशत तक आपके साथ होगी.
2012 में मकर राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — इस तिमाही में शनि के प्रभाव द्वारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जो लोग हृदय संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं उन्हें सीने में दर्द कि शिकायत हो सकती है. इसलिए अपनी दवाओं का उचित समय पर सेवन करते रहें और आवश्यक सावधानी अपनाते हुए दिल की समस्याओं से बचने का प्रयास करें.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- स्वास्थ्य और बीमारी के स्वामी बुध के कमजोर होने के कारण इस समय आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है आपको मौसमी बुखार होने के मौके भी बढ़ सकते हैं, त्वचा संबंधी समस्या या एलर्जी आपको परेशान कर सकती है. जैसा कि आप जानते हैं कि त्रिदोष का असंतुलन रोग के मुख्य कारण होते हैं. वात का अधिक और पित का कम होना जोड़ों के दर्द को बढाता है और आगे चलकर निर्जलीकरण जैसी समस्याओं के रूप में उभरने लगते हैं.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — मकर राशि के अधिकार क्षेत्र में घुटने, जोड़ और शरीर की बाहरी त्वचा आती है. यदि शनि पीड़ित होता है या किसी अशुभ ग्रह के साथ युति संबंध बनाता है तो स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और आपके इन सभी अंगों में अनेक परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं. इस तिमाही आप सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको नियमित रूप से योग करने की आवश्यकता है यदि आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देंगे तो आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है और अनेक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — अधिक काम करने पर मकर राशि के लोगों को जल्द ही थकावट महसूस होने लगती है. काम का बोझ बढ़ने के कारण आपकी खाने की आदतों में गड़बड़ी उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा मानसिक चिंताओं के कारण आपका पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है किंतु अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन नियमित रूप से संतुलित आहार के माध्यम से भी आप अधिक शक्ति और क्षमता को बढा सकते हैं और स्वास्थ्य अच्छा बना रह सकता है.
2012 में मकर राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — मकर राशि के स्वामी शनि हैं और मकर राशि का तत्व भूमि तत्व है. इस अवधि के दौरान आप विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. जिन लोगों को भी तक सच्चा साथी नहीं मिला है उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है वह अपने सपनों के साथी को पा सकते हैं. आपका प्रेम के प्रति जुनून बहुत ज्यादा हो सकता है. अत: अपने इस जुनून पर नियंत्रण रखें वरना आप भावनाओं में बहकर कोई गलती कर सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- मकर राशि के लोग प्रेम के प्रति चिंतित दिखाई दे सकते हैं. एक ही बात के पिछे पड़ जाना अच्छा नहीं है. सही समय का इंतजार करें समय आने पर दूसरों को आपके प्रेम का अहसास अवश्य होगा. इस समय आप कविता के माध्यम से अपने प्यार और रोमांस को व्यक्त कर सकते हैं. इस तिमाही में कई नए दोस्त बन सकते हैं .आप अपने प्यार और दोस्तों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —– गुरू और शुक्र के एक साथ होने के कारण यह समय श्रेष्ठता की भावना को दर्शाता है. आप अपने प्रेमी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इस तिमाही में आप एक छोटी यात्रा पर जाने कि योजना बना सकते हैं. अगर आप एक सुंदर, बुद्धिमान साथी कि तलाश में हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.और आपको सुंदर और बुद्धिमान साथी प्राप्त हो सकता है. आप भावनात्मक रूप से अपने साथी के साथ जुड़े रहेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — मकर राशि के व्यक्ति जीवन को गंभीरता से लेते हैं और मानते हैं कि धीमी और स्थिर दौड़ द्वारा ही सफलता प्राप्त कि जा सकती है. उद्देश्यों को प्राप्त करने यह जुनून तक जा सकते हैं. मानते हैं कि पैसे के बिना प्यार एक टूटे हुए दिल कि तरह हैं. इस तिमाही में, शुक्र भावनात्मक निराशा का संकेत दे रहा है. अत: आपके प्रेमी से संबंध विच्छेद हो सकते हैं आप अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें और स्थिति को समझने का प्रयास करें.
2012 में मकर राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —मकर राशि के लोग ज्यादा अभिव्यंजक नहीं हैं, इस कारण परिवार के लोग उन्हें समझने में गलती भी कर सकते हैं. वह कब खुश या उदास हैं इस बात का पता करना मुश्किल है. वह अपनी दृढ़ता और मजबूत उदारता के लिए प्रसिद्ध हैं. यही कारण है जिसकी वजह से वह एक अच्छा पारिवारिक जीवन जीते हैं. इस समय आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आपको जीवन साथी का समर्थन प्राप्त होगा और बच्चे भी आपका बहुत आदर करेंगे. आप अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने की योजना बना सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार होने में कुछ समय लगेगा. इसके अलावा आपके पिता का भी स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं है. आपके बच्चों द्वारा किए गए कार्यों में ख्याति प्राप्त करने से आपको गर्व महसूस होगा और कुछ ख्याति भी प्राप्त हो सकती है. भाई या बहन से आपकी राय भिन्न हो सकती है. इस अवधि में कुछ मामलों पर बहस होने की संभावना है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 – — समय अनुकूल है. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आप परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढ़ाल सकते हैं. आपको अपने जीवन साथी और बच्चों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. दूसरी तिमाही के अंत तक आपके पिता का स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा. लेकिन पति या पत्नी मौसमी बुखार या संक्रमण से ग्रस्त हो सकते हैं.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — आप अपनी मां के समर्थन से कुछ धन संपत्ति हासिल करेंगे. आपके पिता को सरकार से कुछ मान्यता प्राप्त हो सकती है. आप अपने भाई या बहन की मदद से एक नई परियोजना शुरू कर सकते हैं. तिमाही के दूसरे भाग में कुछ सरकारी काम करने के कारण आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं. कोई भी अज्ञात महिला के साथ निकटता से बचें वरना पत्नी या व्यावसायिक भागीदारों के साथ आपके संबंधों के तनाव उत्पन्न हो सकता है.
वर्ष 2012 में मकर राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—
जनवरी राशिफल———- साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी. हां पुराने मुकदमे परेशानी में डाल सकते हैं. मन चंचल हो रहा है उस पर नियंत्रण रखें. संतान की ओर से अच्छी खबर मिलेगी. ससुराल पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. नौकरी बदलने के योग है.
फरवरी राशिफल—- शारीरिक कष्ट हो सकता है. स्त्रियों और बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जीवनसाथी पूरा सहयोग देगा. माह के अंत में हालात सामन्य हो जाएंगे. व्यापारी वर्ग को फायदा होने की उम्मीद.
मार्च राशिफल- —सामान्य महीना. सत्पुरुषों के संग से लाभ होगा. रुका हुआ धन मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग को फायदा होगा. शत्रु आप पर हावी होने के प्रयास में हैं, सावधान रहें. व्यर्थ की बातों में समय खर्च न करें.
अप्रैल राशिफल- —समय आपके अनुकूल नहीं है. बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. आपको ऐसा लगेगा कि सब आपके खिलाफ हो रहा है. दोस्तों का रवैया भी आपको परेशान कर सकता है. अपेक्षित फल नहीं मिलने से विद्यार्थी वर्ग को भी निराशा रहेगी.
मई राशिफल- —महीने की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. तनाव में इजाफा होगा. सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. हालांकि महीने का दूसरा पखवाड़ा लाभ देने वाला होगा. भौतिक सामान खरीदने से वैभव में इजाफा होगा. शत्रु चाहकर आपका अहित नहीं कर पाएंगे.
जून राशिफल—धन लाभ होने के योग. ससुराल पक्ष का सहयोग. मित्रों के साथ शहर से बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. आपने जो मेहनत का पेड़ पहले लगाया है उसके फल खाने का वक्त आ गया है. लेकिन, जल्दबाजी न करें वरना आपको पछताना पड़ सकता है.
जुलाई राशिफल- —कोई भी फ़ैसला लेने के पहले अच्छी तरह विचार कर ले , क्योंकि आपके फ़ैसले का असर सिर्फ आप पर नहीं आपके अपनो पर भी पड़ेगा. आर्थिक स्तिथि मैं सुधार होगा और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. घुमने फिरने के लिए ये अच्चा समय है , किसी शांत जगह जाये और वक़्त बिताये. मन को शान्ति तब मिलेगी जब पुरानी बातें भूल जाये और ये याद रखे की गलतियां सभ से होती हैं. उनसे सबक ले आगे बढ़ने का नाम ही ज़िन्दगी है.
अगस्त राशिफल—- यह वक्त आपके जीवन में किसी सीख की तरह होगा. मुश्किल वक्त है और इसी दौरान आपको पता चलेगा कौन आपका कितना साथी है. मानसिक तनाव तो रहेगा, लेकिन ईश्वर भजन से शांति मिलेगी. महीने का आखिरी सप्ताह में सुधार के संकेत हैं. धैर्य बनाए रखें यही आपको स्थिर रखेगा.
सितम्बर राशिफल- –वक्त अब बदलने लगा है, लेकिन याद रखिए तरक्की के पेड़ पर फल मेहनत की पानी से ही आते हैं. मित्रों आपके लिए धूप में छाया की तरह रहेंगे. नया वाहन आपके जीवन की खुशियों में इजाफा करेगा.
अक्टूवर राशिफल- —यह महीना आपके लिए बेहद सुनहरा है. आप जीवन में नया करेंगे. रचनात्मकता में इजाफा होगा और आपके काम को सराहा जाएगा. दूर रहने वाले रिश्तेदारों की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. विरोधी आप पर हावी होने की नाकाम कोशिश करेंगे.
नवम्वर राशिफल—-अगर आप अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो सब आपके नियंत्रण में रहेगा. आपके शत्रु आपके इसी क्रोध का लाभ उठाने के प्रयास करेंगे. लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से उसे पाने के लिए जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी.
दिसम्वर राशिफल—- इस महीने का ग्रह आपके साथ हैं. भी बिगडे हुये काम बनेंगे. घर-परिवार में शादी विवाह का आयोजन हो सकता है. इस मास राज्य योग बनता है. समय का सही इस्तेमाल करना सीखें. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा समय है.
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179
2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्योतिष के सिद्धान्तों के आधार पर तैयार किया गया है।
आइये जाने मकर राशी की विशेषताएं—मकर राशि के लोग स्वभाव से सहानुभूति, उदार भाव लिए, संकोची, तामसिक प्रवृत्ति के और चालाक होते हैं. यह लंबे कद के पतले होते हैं चहरे पर लालिमा लिए होते हैं इनकी भौहों और छाती के बाल कडे़ होते हैं. सिर बड़ा है और चेहरा चौड़ा होता है. इनके दाँत बडे और नाक लंबी होती है. शरीर पतला और हष्ट पुष्ट होता है.आम तौर पर, आप स्वयं को परिस्थितियों के अनुसार ढाल लेते हैं. आपका जीवन महान आकांक्षाओं से भरा होता है लेकिन आप इसके लिए बचत नहीं करते. आपके स्वभाव में दिखावा अधिक होता है. शनि के पीड़ित होने के कारण आप तामसिक प्रवृत्ति के हो सकते हैं. आप हर किसी को प्रोत्साहित करने में सक्षम हैं. लेकिन अपने जीवन साथी के साथ समायोजन करने में असमर्थ हैं. आप परिश्रमी होते हैं और अक्सर बातूनी कहलाते हैं आपका अपनी जीभ पर कोई नियंत्रण नहीं है.
वर्ष 2012 में मकर राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –इस अवधि के दौरान मकर राशि वालों को धन कमाने में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ सकता है और अपने कठिन काम के माध्यम से बहुत कुछ अर्जित करेंगे. इस समय आपका लोन भी पास हो सकता है. इस समय विदेशी स्रोतों से धन संभव है. बुध कि स्थिति आपकी धन और संपदा से संबंधित इच्छाओं की पूर्ति दर्शाता है. यदि इस समय मंगल की दशा और अंतर दशा चल रही हो तो इस समय धन की हानि हो सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —इस अवधि के दौरान आपकी आय स्थिर या कम हो सकती है सकती है. लेकिन आपके खर्चों में वृद्धि होगी. दोस्तों ओर विलासितापूर्ण वस्तुओं पर आप अधिक खर्च कर सकते हैं. धन भाव का स्वामी व्यवसाय भाव में स्थित है इस कारण धनार्जन में बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है. यदि आप व्यापारी हैं तो काला बाजारी या अवैध धंधों के माध्यम से भी कुछ पैसा बना सकते हैं.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 –इस अवधि के दौरान आप अपने कौशल द्वारा बहुत सारा धन अर्जित करेंगे. आपका प्रयास और कौशलता आपकी समृद्धि में सहायक बनेगी. इस समय धन भाव के स्वामी के पुन: नवम भाव में आने से पैतृक धन लाभ प्राप्त हो सकता है. आपको समाज में उच्च स्थान प्राप्त होगा और आपका मान बढ़ेगा आप विदेशों से भी बहुत सा धन प्राप्त करेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — इस अवधि के दौरान आप संपत्ति से संबंधित सौदों , मकान, मशीनरी आदि के मामलों को निपटाने में ज्यादा भाग्यशाली नहीं हैं. आप असाधारण क्षमता को प्रकट करेंगे, यात्रा और पर्यटन पर अत्यधिक व्यय करना जारी रखेंगे. गोचर में मंगल और बुध की स्थिति के कारण आपको धनार्जन में सहयोग प्राप्त होगा. इसके कारण समय अनुकूल रहेगा आप कानूनी तरीकों के माध्यम से पैसा कमा सकेंगे. साझेदारी व्यापार बढ़ जाएगा .आप अपनी बुद्धि के माध्यम से आर्थिक संपन्नता प्राप्त कर सकेंगे.
ये करें उपाय :— यह साल आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा. शनि के उपायों द्वारा आप और अधिक धन कमा सकते हैं.
2012 में मकर राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –इस तिमाही में जो लोग स्वयं के व्यापार में लगे हुए हैं उनके लिए समय अनुकूल है. आपको अपने व्यवसाय और कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती है. आप अपने काम में अग्रणी होकर और प्रसिद्ध प्राप्त कर सकेंगे. अगर आप सामाजिक कार्य कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल है. सार्वजनिक संस्था के निर्माण का अच्छा समय है. यदि आप अपने काम में अपनी बुद्धि और कौशल को पूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकेंगे तो सफलता कि ऊँचाइयों को छू सकेंगे.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — अच्छा करने के लिए अपने क्षेत्र में अपने ज्ञान को बढ़ाने का समय है. अपनी उदारता और सीखने कि प्रवृत्ति के कारण आप प्रसिद्ध प्राप्त कर सकते हैं. आपको सम्मानित किया जा सकता है. अगर आप कृषि और अचल संपत्ति के काम में लगे हुए हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस तिमाही में एक अटकलों का बाजार गर्म रहेगा. कारोबार में सफलता प्राप्त हो सकती हैं. शुक्र का लाभ रूप में पांचवें भाव में स्थित होना व्यवसाय में और भी अच्छा समय लाएगा यह कारोबार के लिए अनुकूल है. अगर आप किसी सामाजिक कार्य या अनाथालय या रिमांड घर से संबंधित पेशे से जुड़े हुए हैं तो यह समय आपके लिए भाग्यशाली हो सकता है. आपका काम सरलता पूर्वक होता रहेगा. तिमाही की दूसरे भाग में वेतन में वृद्धि या पदोन्नति हो सकती है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —समय अनुकूल है, आप इस वर्ष की सर्वश्रेष्ठ तिमाही में हैं. आपकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से आप अपने कैरियर का सर्वोच्च शिखर प्राप्त कर सकेंगे. यदि आप राजनीति में हैं तो आप मंत्री का पद प्राप्त कर सकते हैं. यह समय नाम और े प्रसिद्धि पाने का समय है. आप अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. यदि आप एक लेखक, प्रूफ रीडर या स्वयं का काम कर रहे हैं तो उसमें आपको अवश्य ही प्रसिद्धि प्राप्त होगी.आपके तारे आपके अनुकूल हैं. बस अपने काम में कड़ी मेहनत करें और आपका सफल होना तय है. यदि आप पूर्णिमा के दिन शुक्रवार को हीरा धारण कर सकें तो आपकी सफलता 99 प्रतिशत तक आपके साथ होगी.
2012 में मकर राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — इस तिमाही में शनि के प्रभाव द्वारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जो लोग हृदय संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं उन्हें सीने में दर्द कि शिकायत हो सकती है. इसलिए अपनी दवाओं का उचित समय पर सेवन करते रहें और आवश्यक सावधानी अपनाते हुए दिल की समस्याओं से बचने का प्रयास करें.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- स्वास्थ्य और बीमारी के स्वामी बुध के कमजोर होने के कारण इस समय आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है आपको मौसमी बुखार होने के मौके भी बढ़ सकते हैं, त्वचा संबंधी समस्या या एलर्जी आपको परेशान कर सकती है. जैसा कि आप जानते हैं कि त्रिदोष का असंतुलन रोग के मुख्य कारण होते हैं. वात का अधिक और पित का कम होना जोड़ों के दर्द को बढाता है और आगे चलकर निर्जलीकरण जैसी समस्याओं के रूप में उभरने लगते हैं.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — मकर राशि के अधिकार क्षेत्र में घुटने, जोड़ और शरीर की बाहरी त्वचा आती है. यदि शनि पीड़ित होता है या किसी अशुभ ग्रह के साथ युति संबंध बनाता है तो स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और आपके इन सभी अंगों में अनेक परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं. इस तिमाही आप सेहत को लेकर चिंतित रह सकते हैं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको नियमित रूप से योग करने की आवश्यकता है यदि आप अपनी सेहत पर ध्यान नहीं देंगे तो आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है और अनेक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — अधिक काम करने पर मकर राशि के लोगों को जल्द ही थकावट महसूस होने लगती है. काम का बोझ बढ़ने के कारण आपकी खाने की आदतों में गड़बड़ी उत्पन्न हो सकती है. इसके अलावा मानसिक चिंताओं के कारण आपका पाचन तंत्र भी प्रभावित हो सकता है किंतु अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन नियमित रूप से संतुलित आहार के माध्यम से भी आप अधिक शक्ति और क्षमता को बढा सकते हैं और स्वास्थ्य अच्छा बना रह सकता है.
2012 में मकर राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — मकर राशि के स्वामी शनि हैं और मकर राशि का तत्व भूमि तत्व है. इस अवधि के दौरान आप विपरीत लिंग के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. जिन लोगों को भी तक सच्चा साथी नहीं मिला है उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है वह अपने सपनों के साथी को पा सकते हैं. आपका प्रेम के प्रति जुनून बहुत ज्यादा हो सकता है. अत: अपने इस जुनून पर नियंत्रण रखें वरना आप भावनाओं में बहकर कोई गलती कर सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- मकर राशि के लोग प्रेम के प्रति चिंतित दिखाई दे सकते हैं. एक ही बात के पिछे पड़ जाना अच्छा नहीं है. सही समय का इंतजार करें समय आने पर दूसरों को आपके प्रेम का अहसास अवश्य होगा. इस समय आप कविता के माध्यम से अपने प्यार और रोमांस को व्यक्त कर सकते हैं. इस तिमाही में कई नए दोस्त बन सकते हैं .आप अपने प्यार और दोस्तों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —– गुरू और शुक्र के एक साथ होने के कारण यह समय श्रेष्ठता की भावना को दर्शाता है. आप अपने प्रेमी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. इस तिमाही में आप एक छोटी यात्रा पर जाने कि योजना बना सकते हैं. अगर आप एक सुंदर, बुद्धिमान साथी कि तलाश में हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.और आपको सुंदर और बुद्धिमान साथी प्राप्त हो सकता है. आप भावनात्मक रूप से अपने साथी के साथ जुड़े रहेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — मकर राशि के व्यक्ति जीवन को गंभीरता से लेते हैं और मानते हैं कि धीमी और स्थिर दौड़ द्वारा ही सफलता प्राप्त कि जा सकती है. उद्देश्यों को प्राप्त करने यह जुनून तक जा सकते हैं. मानते हैं कि पैसे के बिना प्यार एक टूटे हुए दिल कि तरह हैं. इस तिमाही में, शुक्र भावनात्मक निराशा का संकेत दे रहा है. अत: आपके प्रेमी से संबंध विच्छेद हो सकते हैं आप अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें और स्थिति को समझने का प्रयास करें.
2012 में मकर राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —मकर राशि के लोग ज्यादा अभिव्यंजक नहीं हैं, इस कारण परिवार के लोग उन्हें समझने में गलती भी कर सकते हैं. वह कब खुश या उदास हैं इस बात का पता करना मुश्किल है. वह अपनी दृढ़ता और मजबूत उदारता के लिए प्रसिद्ध हैं. यही कारण है जिसकी वजह से वह एक अच्छा पारिवारिक जीवन जीते हैं. इस समय आपको अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आपको जीवन साथी का समर्थन प्राप्त होगा और बच्चे भी आपका बहुत आदर करेंगे. आप अपने बच्चों के साथ फिल्म देखने की योजना बना सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार होने में कुछ समय लगेगा. इसके अलावा आपके पिता का भी स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं है. आपके बच्चों द्वारा किए गए कार्यों में ख्याति प्राप्त करने से आपको गर्व महसूस होगा और कुछ ख्याति भी प्राप्त हो सकती है. भाई या बहन से आपकी राय भिन्न हो सकती है. इस अवधि में कुछ मामलों पर बहस होने की संभावना है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 – — समय अनुकूल है. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. आपकी माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. आप परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढ़ाल सकते हैं. आपको अपने जीवन साथी और बच्चों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा. दूसरी तिमाही के अंत तक आपके पिता का स्वास्थ्य भी बेहतर हो जाएगा. लेकिन पति या पत्नी मौसमी बुखार या संक्रमण से ग्रस्त हो सकते हैं.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — आप अपनी मां के समर्थन से कुछ धन संपत्ति हासिल करेंगे. आपके पिता को सरकार से कुछ मान्यता प्राप्त हो सकती है. आप अपने भाई या बहन की मदद से एक नई परियोजना शुरू कर सकते हैं. तिमाही के दूसरे भाग में कुछ सरकारी काम करने के कारण आप अपने परिवार से दूर रह सकते हैं. कोई भी अज्ञात महिला के साथ निकटता से बचें वरना पत्नी या व्यावसायिक भागीदारों के साथ आपके संबंधों के तनाव उत्पन्न हो सकता है.
वर्ष 2012 में मकर राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—
जनवरी राशिफल———- साल की शुरुआत अच्छी रहने वाली है. पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी. हां पुराने मुकदमे परेशानी में डाल सकते हैं. मन चंचल हो रहा है उस पर नियंत्रण रखें. संतान की ओर से अच्छी खबर मिलेगी. ससुराल पक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. नौकरी बदलने के योग है.
फरवरी राशिफल—- शारीरिक कष्ट हो सकता है. स्त्रियों और बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. जीवनसाथी पूरा सहयोग देगा. माह के अंत में हालात सामन्य हो जाएंगे. व्यापारी वर्ग को फायदा होने की उम्मीद.
मार्च राशिफल- —सामान्य महीना. सत्पुरुषों के संग से लाभ होगा. रुका हुआ धन मिल सकता है. विद्यार्थी वर्ग को फायदा होगा. शत्रु आप पर हावी होने के प्रयास में हैं, सावधान रहें. व्यर्थ की बातों में समय खर्च न करें.
अप्रैल राशिफल- —समय आपके अनुकूल नहीं है. बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. आपको ऐसा लगेगा कि सब आपके खिलाफ हो रहा है. दोस्तों का रवैया भी आपको परेशान कर सकता है. अपेक्षित फल नहीं मिलने से विद्यार्थी वर्ग को भी निराशा रहेगी.
मई राशिफल- —महीने की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. तनाव में इजाफा होगा. सहकर्मियों से मतभेद हो सकते हैं. हालांकि महीने का दूसरा पखवाड़ा लाभ देने वाला होगा. भौतिक सामान खरीदने से वैभव में इजाफा होगा. शत्रु चाहकर आपका अहित नहीं कर पाएंगे.
जून राशिफल—धन लाभ होने के योग. ससुराल पक्ष का सहयोग. मित्रों के साथ शहर से बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा. आपने जो मेहनत का पेड़ पहले लगाया है उसके फल खाने का वक्त आ गया है. लेकिन, जल्दबाजी न करें वरना आपको पछताना पड़ सकता है.
जुलाई राशिफल- —कोई भी फ़ैसला लेने के पहले अच्छी तरह विचार कर ले , क्योंकि आपके फ़ैसले का असर सिर्फ आप पर नहीं आपके अपनो पर भी पड़ेगा. आर्थिक स्तिथि मैं सुधार होगा और क़र्ज़ से मुक्ति मिलेगी. घुमने फिरने के लिए ये अच्चा समय है , किसी शांत जगह जाये और वक़्त बिताये. मन को शान्ति तब मिलेगी जब पुरानी बातें भूल जाये और ये याद रखे की गलतियां सभ से होती हैं. उनसे सबक ले आगे बढ़ने का नाम ही ज़िन्दगी है.
अगस्त राशिफल—- यह वक्त आपके जीवन में किसी सीख की तरह होगा. मुश्किल वक्त है और इसी दौरान आपको पता चलेगा कौन आपका कितना साथी है. मानसिक तनाव तो रहेगा, लेकिन ईश्वर भजन से शांति मिलेगी. महीने का आखिरी सप्ताह में सुधार के संकेत हैं. धैर्य बनाए रखें यही आपको स्थिर रखेगा.
सितम्बर राशिफल- –वक्त अब बदलने लगा है, लेकिन याद रखिए तरक्की के पेड़ पर फल मेहनत की पानी से ही आते हैं. मित्रों आपके लिए धूप में छाया की तरह रहेंगे. नया वाहन आपके जीवन की खुशियों में इजाफा करेगा.
अक्टूवर राशिफल- —यह महीना आपके लिए बेहद सुनहरा है. आप जीवन में नया करेंगे. रचनात्मकता में इजाफा होगा और आपके काम को सराहा जाएगा. दूर रहने वाले रिश्तेदारों की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. विरोधी आप पर हावी होने की नाकाम कोशिश करेंगे.
नवम्वर राशिफल—-अगर आप अपने गुस्से पर काबू रखेंगे तो सब आपके नियंत्रण में रहेगा. आपके शत्रु आपके इसी क्रोध का लाभ उठाने के प्रयास करेंगे. लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से उसे पाने के लिए जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी.
दिसम्वर राशिफल—- इस महीने का ग्रह आपके साथ हैं. भी बिगडे हुये काम बनेंगे. घर-परिवार में शादी विवाह का आयोजन हो सकता है. इस मास राज्य योग बनता है. समय का सही इस्तेमाल करना सीखें. प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सुनहरा समय है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें