रविवार, 6 नवंबर 2011

बेटियों की शिक्षा को दें बढ़ावा : कलेक्टर

बेटियों की शिक्षा को दें बढ़ावा : कलेक्टर


भारत निर्माण जन सूचना अभियान का समारोहपूर्वक हुआ समापन


बालोतरा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की विशेष जरूरत है। नारी शिक्षा को प्रोत्साहित कर ही विकास की गति को तेज किया जा सकता है। यह बातें कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने यहां पंचायत समिति परिसर में तीन दिन से चल रहे भारत निर्माण जन सूचना अभियान के समापन समारोह में कही।

उन्होंने आह्वान किया कि ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर विकास में भागीदार बनें। केंद्र सरकार की ओर से रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन जागरुकता के अभाव में ग्रामीण जनता इनका लाभ लेने से वंचित रह जाती है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत मांजीवाला के सरपंच कुम्पाराम पंवार ने बालोतरा में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों का आभार जताया। नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने भी जानकारियां दी। उपखण्ड अधिकारी ओपी विश्नोई एवं रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एडवोकेट यज्ञदत्त जोशी ने भी विचार व्यक्त किए। गीत एवं नाटक प्रभाग के सहायक निदेशक रजनीश भगत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अभियान में सहयोग करने वाले केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों, सहयोगियों को जिला कलक्टर ने पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नियमित टीकाकरण आपके लिए रक्षा कवच का काम करता है। यदि टीकाकरण 80 फीसदी से अधिक है तो बीमारियों की संभावना नहीं के बराबर रह जाती है। अभियान के दौरान शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर आयोजित कार्यशाला में असाडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. संजय गहलोत ने यह बातें कही। वहीं मध्यान्ह भोजन योजना एवं सर्व शिक्षा अभियान पर आयोजित कार्यशाला में प्रभारी अंबालाल खत्री ने कहा कि सरकार की ओर से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहने पर उसका लाभ अवश्य मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें