मंगलवार, 29 नवंबर 2011

पांच आरोपी सैन्यकर्मी वन विभाग के समक्ष पेश नहीं हुए

बाड़मेर में तीन चिंकारों के शिकार के बाद पकडे गए पांच आरोपी सैन्यकर्मी मंगलवार को भी वन विभाग के समक्ष पेश नहीं हुए। उपवन संरक्षक बी आर भादू ने लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस चंदेल को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 50 के तहत समन जारी कर मंगलवार सुबह 10 बजे तक आरोपियों को पेश करने के लिए कहा था।

उधर सेना ने भी कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के तहत दूसरी बार भी भादू को समन भेजकर शिकार मामले में एकत्रित सभी साक्ष्य, प्रपत्र, प्रथम सूचना रिपोर्ट, एफएसएल रिपोर्ट, सीजर मेमो तथा मौका पंचनामा मांगा है। लिखित जवाब में उपवन संरक्षक ने कहा है कि शिकार प्रकरण की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट सीधे न्यायालय में पेश कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें