शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

भंवरी जिंदा,हरियाणा में नेता के घर बंधक!



भंवरी जिंदा,हरियाणा में नेता के घर बंधक!

जोधपुर। अपह्रत एएनएम भंवरी देवी मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस को एक गुमनाम चिट्ठी मिली है। चिट्ठी किसी अज्ञात शख्स ने लिखी है। पत्र लिखने वाले ने भंवरी देवी के जिंदा होने का दावा किया है। पत्र जोधपुर के आईजी उमेश मिश्रा को मिला है। पत्र में लिखा गया है कि भंवरी देवी हरियाणा के किसी बड़े नेता के घर बंधक है। पत्र लिखने वाले ने खुद को भंवरी के अपहरण की साजिश रचने वाले का करीबी बताया है। पत्र में लिखा गया है कि भंवरी को जोधपुर से नागौर ले जाया गया। वहां से उसे हरियाणा ले जाया गया है।

पुलिस पत्र को गंभीरता से नहीं ले रही है। गौरतलब है कि भंवरी देवी करीब 40 दिन से लापता है। पुलिस ने भंवरी देवी की तलाश में कई जगह टीमें भेजी थी लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मामले के मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस मामले में राजस्थान के जल संसधान मंत्री महिपाल मदेरणा का नाम आया था। उनका नाम एफआईआर में जोड़ा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें