शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

एक के बाद एक कपड़े खोले, कहा - मुझे दो अपना वोट



इंटरनेट और टेलीविजन पर कई सेक्सी कैंपेन विज्ञापन आते-जाते रहते हैं लेकिन पोलेंड की राजनीतिक कातर्जायना लेनार्ट के इस विज्ञापन के सबसे सेक्सी होने में कोई दोराय नहीं है।

इस प्रचार में दिलचस्प बात यह है कि ये पोलेंड के पार्लियामेंट्री इलेक्शन में भाग ले रही डेमोक्रेटिक लेफ्ट एलायंस का प्रचार है, जिसमें 23 वर्षीय कम उम्र राजनीतिक कातर्जायना लेनार्ट जनता से कपड़े उतारते हुए उनकी पार्टी को वोट देने की अपील कर रही हैं।

ऑस्ट्रियन टाइम्स के अनुसार इस प्रचार के अंत में एक स्लोगन लिखा आता है "यू वॉंट मोर? वोट फोर SLD.ओनली वी कैन डू मोर।"

अब भला कौन इस हॉट प्रचार को देखकर कातर्जायना को वोट नहीं देगा। देखिए इस प्रचार की वीडियो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें