अतिथि देवो भव अभियान
जैसलमेर जैसलमेर जिला पुलिस ने गुरूवार को दुर्ग परिसर में स्थित होटलों की एहतियात के तोर पर जाँच की .देश विदेश से आने वाले प्रयाताको की सुरक्षा के लिए जैसलमेर पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा हें जिसे अतिथि देवो भवह नाम दिया हें पुलिस अधीक्षक मानता विश्नोई ने बताया की आगामी पर्यटक सीजन एवं त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए, शहर जैसलमेर में संचालित होटलो की चैकिंग हेतु आज प्रभारी जिला विशेष शाखा के नेतृत्व में जिला विशेष,अपराध शाखा एवं कस्बा चौकी जैसलमेर में तैनात से दो टीमो का गठन किया गया । उक्त टीमों द्वारा दूर्ग में स्थित होटलों की गहनता से चैकिंग की गई तथा दौराने चैकिंग होटल प्रबंधको,संचालको से पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ लूटपाट करने वाले के विरूद्ध की जाने वाली कानून कार्यवाही के बारे में भी जानकारी दी। उक्त चैकिंग में समस्त होटल प्रबंधको,संचालको को निर्देशित किया गया कि वह शहर में सकि्रय लपकों को किसी भी प्रकार सहयोग न देवे तथा लपकागिरी बंद करने हेतु पुलिस का सहयोग करे, होटल में ठहरने हेतु आने वाले पर्यटकों की सम्पूर्ण जानकारी रखे, अगर कोई संदिग्ध पाया जावे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देवे, होटल की सम्पूर्ण सुचना निर्धारित प्रपत्र में सत्यापित करके ही देवे, होटल में ठहरने वाले पर्यटक सफारी हेतु निर्धारित रूट से ही जावे अन्य प्रतिबंधित क्षैत्र में नहीं जावे, होटलों में सी.सी.टी.वी. कैमरों की व्यवस्था की जावे, चीनी/बंगलोदेशी पर्यटको पर विशेष रूप से ध्यान दिया जावे, सम में स्थित रिसोर्ट में ठहरने वाले देशी,विदेशी पर्यटको की सूचना भी निर्धारित प्रपत्र में समय पर भिजवावे इसके अलावा कैमल सफारी में महिला पर्यटकों के साथ राईडर नहीं बैठे तथा होटलो में पदस्थापित समस्त स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
शांति भंग के आरोप में 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक जाने को गिरफ्तार किया .पुलिस अधीक्षक ममता विशनोई ने बताया की पुलिस थाना झिझनियाली के हल्खा क्षैत्र में लडाईझगडे पर उतारु महेन्द्रसिंह पुत्र जागतसिंह, राणा राजपुत, उम्र 25 वर्ष निवासी सतो को श्री सत्यदेव आडा, नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना झिझनियाली मय जाब्ता द्वारा शांति भंग के आरोप में 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें