गुरुवार, 6 अक्टूबर 2011

भू माफियो के प्रति कड़े कदम उठाने के संकेत बाड़मेर जिले का विकाश प्राथमिकता ..महिलाओ को आगे लेन के प्रयास होंगे ..वीणा प्रधान कलेक्टर बाड़मेर

























भू माफियो के प्रति कड़े कदम उठाने के संकेत 

बाड़मेर जिले का विकाश प्राथमिकता ..महिलाओ को आगे लेन के प्रयास होंगे ..वीणा प्रधान कलेक्टर बाड़मेर  

बाड़मेर बाड़मेर जिले की पहली महिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बाड़मेर जिले के विकास को प्राथमिकता बताया वन्ही महिलाओ को आगे लाने की बात भी कही वीणा प्रधान पहली मर्तबा कलेक्टर बन उत्साहित हें साथ ही इसे बहूत बड़ी जिमेदारी मानते हें .वे इस जिमेदारी को बखूबी निभाने के प्रति आशावान हें .डॉ. वीणा प्रधान से आज सर्किट हाउस में खास मुलाक़ात हुई .सहज ,सरल ,म्रदुभासी .ओजस्वी व्यक्तित्व इनकी दबंगता को साफ़ जाहिर करता हें वीणा प्रधान ने अपनी बातचीत में यह स्पस्ट कर दिया की काम में कोताही सहन नहीं की जाएगी .महिला होने के कारन किसी को संसय हें तो वो अपने इरादे बदल दे .वीणा प्रधान ने बताया की बाड़मेर में जिस गति से विकास हो रहा हें उससे बाड़मेर अंतराष्ट्रीय स्टार पर अपनी अभ बिखेर रहा हें बाड़मेर में जो विकास कार्य चल रहे हें उनकी गति को बढ़ाया जायेगा ओवर ब्रिज ,मुजिकल फौन्टेंन  सर्किल .सड़क निर्माण सीवरेज पीपे लाइन के कार्यो में गति लाए जाएगी ,उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले के पर्यटन क्षेत्रो को आपस में जोड़ने के प्रयास होंगे टूरिज्म सर्किट बनाकर बाड़मेर के पर्यटन क्षेत्रो को विश्व में पहचान देने के प्रयास किये जायेंगे उन्होंने बताया की पर्यटन विभाग का एक कार्यालय बाड़मेर मुख्यालय पर खुलवाने के लिए भी प्रयास करेंगे .उन्होंने बताया की बाड़मेर के विश्व स्तरीय हस्त शिल्प कला के समग्र  विकास के प्रयास कर हस्तशिल्प उतापदानो को बाज़ार उपलब्ध कराया जायेगा .इसके लिए पर्यटन और हस्त शिल्प से जुडी राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय संस्थाओं से बातचीत की जाएगी  ताकि हस्त शिल्प से जुडी महिलाओ को पूरा आर्थिक लाभ मिले .उन्होंने बताया की बाड़मेर के कुछ  गाँवो में सेक्स वर्कर्स कार्यरत हें उन्हें समाज की मुख्य धरा में जोड़ने के लिए भी प्रयास किये जायेंगे उन्हें स्थाई रोजगार उपलब्ध करने की कोशिश करेंगे ताकि वो अनेतिक कार्य छोड़ मुख्या धरा में शामिल हो सके .उन्होंने बताया की सरकारी जमींनो पर अतिक्रमण करने वाले भू माफियाओ को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा ,अतिक्रमी सरकारी जमीनों से कब्जे खाली कर ले नहीं तो कड़े कदम उठाये जायेंगे .उन्होंने बताया की बाड़मेर में स्वाश्थ्य सेवाओ के ढांचे में बदलाव लेन की दरकार हें साथ ही शिक्ष के क्षेत्र में भी बेहतरी के प्रयास किये जायेंगे .  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें