भीनमाल कोडी गांव में शुक्रवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लाए जा रहे चोरी के एक आरोपी को हत्या का आरोपी समझकर ग्रामीणों ने रास्ता रोक दिया और उसे ग्रामीणों के हवाले करने की मांग की। पुलिस ने काफी देर तक ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद पुलिस को हल्का बलप्रयोग कर लोगों को खदेडऩा पड़ा। जानकारी के अनुसार पुलिस शुक्रवार सवेरे इस गांव में हत्या के मामले में पूछताछ करने गई थी, लेकिन लौटते समय चोरी का एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसे पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ लेकर आ रही थी। ग्रामीणों ने उसे हत्या का आरोपी समझकर पुलिस का रास्ता रोक लिया। पुलिस के अनुसार गत सोमवार को सवेरे कोड़ी निवासी देवू देवी पत्नी हीरा राम चौधरी की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी। इस मामले में शुक्रवार सवेरे पुलिस उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव, भीनमाल थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी और चौकी प्रभारी हजूर खां मय पुलिस दल कोड़ी पहुंचे। शेषत्नपेज 1५
यहां मृतक के पुत्र से मिलकर आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस दल पुन: भीनमाल के लिए रवाना हुआ। इस दौरान पुलिस दल कोड़ी के समीप भीनमाल मार्ग पर स्थित आड़ेश्वर महादेव मंदिर के महंत से मिलने के लिए पहुंच गया। जहां मंदिर के बाहर दो युवक सफारी गाड़ी के पास खड़े थे। जिन्होंने पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने का प्रयास किया। संदेह पर पुलिस ने पीछाकर करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से पूनासा निवासी भजनलाल पुत्र केसाराम विश्नोई को पकड़ा। जबकि गुड़ामालानी निवासी रमेश पुत्र बाबूलाल विश्नोई भागने में सफल रहा। इसके बाद पुलिस दल भजनलाल को लेकर भीनमाल के लिए रवाना हुए। जिसकी खबर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और गिरफ्तार युवक को हत्या का आरोपी होना बताकर ग्रामीणों को सुपुर्द करने की बात पर अड़ गए। बड़ी मुश्किल से पुलिस सफारी गाड़ी व भजनलाल को पुलिस थाने लेकर आई। जिससे भड़के ग्रामीणों ने भीनमाल-रानीवाड़ा मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया।
बुलाया अतिरिक्त जाब्ता : काफी समझाइश के बावजूद ग्रामीण मार्ग बहाली को राजी नहीं होने पर भीनमाल के अलावा करड़ा थानाधिकारी जेडी चारण व रानीवाड़ा थानाधिकारी रामचंद्र मीणा के नेतृत्व अतिरिक्त जाब्ता बुलाना पड़ा। शाम करीब 3 बजे तक मार्ग बहाल नहीं होने पर पुलिस ने लाठियां बरसाकर लोगों को खदेड़ा। तब जाकर रास्ता बहाल हुआ। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ दर्जनों की तादाद में वाहनों की कतार लग गई।
रास्ता रोकने के मामले में 22 जनों के विरुद्ध मामला दर्ज
थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि भीनमाल रानीवाड़ा मुख्य मार्ग को रोकने के आरोप में खांडा देवल निवासी भीखाराम पुत्र लाखा राम, दिनेश पुरोहित, भीखाराम पुत्र लखमा राम पुरोहित, निंबाराम सोनी, रेखाराम पुरोहित, कोड़ी निवासी वागाराम चौधरी, पुरुषोत्तम संत, कांतिलाल दमामी, दिनेश पुत्र छगनाराम दमामी, पीथाराम पुत्र कानाराम पुरोहित, प्रकाश पुत्र शंकर गिरी, बगदाराम पुत्र छोगा राम, कृष्ण पुत्र भूरा राम, जैसा राम पुत्र प्रकाश पुरोहित, जबर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राजपूत, टीकाराम पुत्र दलाराम माली, भंवरसिंह पुत्र पहाड़ सिंह राजपूत, जेठाराम पुत्र खुमाराम चौधरी, रतनसिंह पुत्र हिम्मतसिंह राजपूत, महेंद्र पुत्र पीरा राम भील, चितरोड़ी निवासी कीकाराम कीर, गणेशा पुत्र लाला चौधरी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें