इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई, एक हजार से अधिक कर्टन जब्त, ट्रक के पीछे दूसरी गाड़ी में चल रहे आरोपी, भागते समय पुलिस पर किए फायर। ट्रक चालक और एक अन्य व्यक्ति गिरफ्तार।
सांचौर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डेडवा गांव की सरहद में एक ट्रक को पकड़कर कर उसमें अवैध शराब के एक हजार 55 कर्टन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायर किए और मौके से भाग गए। हालाकि पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 35 लाख रुपए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ के मुखबीर की सूचना पर गुरुवार देर रात्रि को पुलिस उपअधीक्षक राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ और थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा ने मय पुलिस जाब्ता डेडवा के पास नाकाबंदी करवाई।
इस दौरान गांधव से सांचौर की ओर आ रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया तो वह नाकाबंदी तोड़ कर भागने लगा। इसके बाद ट्रक जाखल की ओर जाने वाले मार्ग पर जाने लगा। जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। इस बीच ट्रक के साथ एस्कोर्टिंग कर रही एक स्कार्पियों में सवार कुछ लोगों ने जाखल डेडवा की सरहद पर पुलिस पर दो हवाई फायर किए। अचानक हुई फायरिंग से एक बार तो पुलिस भी सकपका गई, लेकिन फिर पीछा करते हुए उसने ट्रक का पकड़ लिया जबकि स्कार्पियों में सवार आरोपी भाग गए। ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब भरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने उसमें सवार सादुल खेड़ा निवासी अयूब खां पुत्र अकबर खां और रईस खां पुत्र हाकीम खां को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। आरसी के आधार पर ट्रक बाबूलाल पुत्र पूनमचंद जाट सुथारों की गली बीकानेर होना पाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शराब तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
पहले भी पकड़ा जा चुका है चालक
शराब से भरे ट्रक का चालक अयूब खां पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुका है। इससे पहले चितलवाना पुलिस ने एक कार्रवाई कर शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। इस कार्रवाई में भी अयूब खां ही चालक था। इधर, पुलिस के अनुसार यह शराब गुजरात में सप्लाई करनी थी और हरियाणा से लाई गई थी।ं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें