शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

बाड़मेर मिग २१ का दशव विमान हादसा .ब्लैक बॉक्स मिला . जांच के आदेश









बाड़मेर मिग २१ का दशव विमान हादसा .ब्लैक बॉक्स मिला .
जांच के आदेश 

बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार प्रातः लगभग ग्यारह बजे उतर्लाई एयर फ़ोर्स स्टेशन के चंद मीटर दूर एक मिग 21 लैंडिंग के दोहरान क्रेश हो गया गनीमत यह रही कि पायलट सुरक्षित बच गया हादसे में मिग 21 के दर्जनों भर टुकडे हो गए जो डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बिखर गए मौके पर पंहुचे रक्षा विशेषज्ञ ने सबसे पहले दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स बहार निकाला .विशेषज्ञ विमान के मलबे को एक जगह एकत्र करने में जुटे थे .पयालोट को हादसे की आशंका होने पर पय्लोत अमित सेठी से उसे सुरक्षित स्थान पर उतरा अन्यथा उतरलाई एयर बसे घटना स्थल से महज ५०० मीटर दूरी पर था पायलेट एयर बसे की तारबंदी के पास सुरक्षित पेराशूट से उतर गया पाय्लोत को वायु सेना के अस्पताल में उपचार के लिए भारती कराया गया हें वायु सेना के अधिकारियो ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हें .बाड़मेर में मिग २१ की १० वी दुर्घटना हें इससे पहले बाड़मेर उतरालाई वायुसेना के नौ मिग २१ दुरघटना ग्रस्त हो चुके हें साथ ही यह महज तीसरा मौका हें जब पय्लोत सुरक्षित बच निकला इससे पहले सैट दुर्घटनाओ में सैट पायलेट मरे जा चुके हें .आज की घटना के बाद एक बार फिर साबित हो गया की मिग २१ उड़ाते ताबूत साबित हो रहे हें .समय समय पर मिग २१ को वायु सेना से हटाने की बात रक्षा मंत्रालय द्वारा की गयी मगर इस बारे में ठोस निर्णय नहीं हो पाया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें