शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011

नाराज विधायक ने नहीं किया राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन


नाराज विधायक ने नहीं किया राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन

विधायक बोले बिना व्यवस्था फीता कटवाना चाहते थे


शिव पूर्व पंचायतीराज राज्यमंत्री और शिव विधायक अमीन खां की नाराजगी के चलते गुरुवार को तीन राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन नहीं हो सका। शिव पंचायत समिति के नए भवन का भी विधायक ने फीता नहीं काटा और जैसलमेर चले गए।खफा विधायक दो स्थानों पर तो भाग लेने भी नहीं गए। उपखंड के बालासर, निंबला और शिव में गुरुवार को विधायक खां के मुख्य आतिथ्य में राजीव गांधी सेवा केंद्रों का उद्घाटन किया जाना था। सुबह पौने दस बजे बालासर में उद्घाटन करने के लिए विधायक खां कार्यक्रम में पहुंचे मगर अधिकारियों की अनुपस्थिति एवं अव्यवस्थाओं से खफा होकर वहां से चले गए। शेष त्नपेज १५

व्यवस्थाओं से नाराज दिखे विधायक:विधायक गुरुवार सुबह 9.45 बजे राजीव गांधी सेवा केंद्र का उद्घाटन करने बालासर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विधायक ने वहां ग्रामीणों से अधिकारियों के नदारद रहने के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी अभी तक नहीं आए हैं। यह सुन विधायक बिना फीता काटे ही शिव पंचायत समिति के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए रवाना हो गए। यहां पर भी 45 ग्राम पंचायतों के सरपंच मौके पर नहीं थे। अव्यवस्थाओं से नाराज विधायक ने विकास अधिकारी टीकमाराम को फटकार लगाई। भवन के अधूरे कार्यों को देख विधायक ने हिदायत दी कि अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करवाएं। इसके बाद ही उद्घाटन करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें