बुधवार, 21 सितंबर 2011

पुलिस का पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान शुरू

पुलिस का पर्यटको की सुरक्षा हेतु ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान

जैसलमेर जेसलमेर पूलिस अब आने वाले देसी विदोी पर्यटकों का परम्परागत रूप से सवागत करेगी। राजसकान की अतिथि देवों भव की तर्ज पर प्र्यअकों का परम्परागत रूप से स्वागत कर उनहे सुरक्षित होने का ीाी अहसास कराऐगी जेसलमेर पुलिस।इसके लिऐ जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने जैसलमेर पुलिस को खास निर्दो जारी कर अनूठी पहल की हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि जिले में आगामी पर्यटक सीजन को दृष्टिगत रखते हुऐ, जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु दिनांक 2009-2011 से ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान शुरू किया जाकर जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों को पर्यटको की सुरक्षा हेतु जिले में स्थित होटल प्रबंधको संचालको से समन्वय स्थापित कर होटलों में सुरक्षा गार्ड,अन्य होटल स्टॉफ, पर्यटको की जॉच, पार्किग, होटल के सुरक्षा उपकरणों, पर्यटको की सुरक्षा व्यवस्था एवं सुरक्षा साईबर व संचार व्यवस्था के संबंध में प्रबंध करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये है। इसके अलावा कल दिनांक 2209-2011 को शहर एवं शहर के नजदीक स्थित समस्त होटल प्रबंधक संचालको की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई है।
इसके साथसाथ पर्यटको की सुरक्षा हेतु पर्यटक सुरक्षा दल को अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध करवाया गया है, जो शहर में प्रमुख पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम देने के साथ ही लपको पर भी अंकुश लगायेगे। इसके अलावा शहर में प्रवेश करने से पूर्व थईयात फांटा एवं आंकल फांटा पर दो चैक पोस्ट स्थापित किये गये है, जो शहर में आने वाले देशी विदेशी पर्यटको को शहर में लपको एवं ऐजेंटो से सावधान रहने हेतु आवश्यक समझाईश करते हुऐ, लपको पर अंकुश लगाकर पर्यटको की सुरक्षा सुनिश्चित करेगे तथा जिले में स्थित सैण्ड ड्यन्स पर पर्यटको के साथ होने वाली लूट खसोट छिना झपटी की घटनाओं को रोकने के लिए संबंधित थानाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है।

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में वाहनों के विरूद्ध भारी मात्रा में चालान
जिला पुलिस जैसलमेर द्वारा समस्त जिले में आये दिन होने वाली दूर्घटनाओ को ध्यान में रखते हूए जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें 44 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें