क्लिपिंग बनाने में प्रयुक्त मोबाइल, कम्प्यूटर सेट सहित अन्य उपकरण भी जब्त
उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों की बावड़ी गांव में विवाहिता और दूर के रिश्ते में देवर के बीच अवैध संबंधों को लेकर हुए घटनाक्रम पर पुलिस ने बुधवार को 14 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम की क्लिपिंग बनाने वाले युवक के कब्जे से मोबाइल सहित अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं। थानाधिकारी पर्वतसिंह जैतावत ने बताया कि इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इधर, मंगलवार को गिरफ्तार विजय कुमार के कब्जे से दो मोबाइल, कम्प्यूटर तथा एक पैन ड्राइव भी जब्त की गई। आरोपी ने मोबाइल के जरिए घटनाक्रम की क्लिपिंग ली थी। उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। सभी 18 आरोपियों को दोपहर बाद मावली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
नहीं हो पाए महिला के बयान
डबोक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं होने से पीडि़त महिला के बयान नहीं हो पाए। बुधवार को विवाहिता के बयान करवाने थे, लेकिन डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो पाए।
यह था मामला
ब्राह्मणों की बावड़ी गांव निवासी विवाहिता तथा माणक्यावास निवासी दूर के रिश्ते में उसके देवर के बीच अवैध संबंधों को लेकर 12 सितंबर को ग्रामीणों ने युवक को निर्वस्त्र कर घाघरा पहनाकर गांव में घुमाया था। इस बीच ग्रामीणों ने युवक की पिटाई की और महिला की साड़ी उतार कर बाल काट दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें