गुरुवार, 29 सितंबर 2011

तनोट मेला शुरू, भक्तों ने दी आहुतियां

तनोट मेला शुरू, भक्तों ने दी आहुतियां

रामगढ़. सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोटराय मंदिर में घट कलश स्थापना के साथ ही नौ दिवसीय मेला शुरु हो गया। थार की वैष्णोदेवी के नाम से विख्यात माता तनोट मंदिर में शारदीय नवरात्रा के मौके पर घट स्थापना पर हुए हवन में 62वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा कुलवंत शर्मा ने सपत्नीक आहुतियां दी। हवन में अन्य अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों व श्रद्धालुओं ने भी आहुतियां दी। हवन के पश्चात दोपहर में हुई आरती में दूर दराज से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए। आरती के दौरान मंदिर परिसर खचाखच भर गया। इसके पश्चात माता के भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण की। इस बार 62वीं वाहिनी के तत्वाधान में मेले का संचालन किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के जवान भक्ति भाव से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं। माता तनोट के प्रति बढ़ती आस्था इस बात का प्रमाण है कि दूर दराज से सैकड़ों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। मेले के मद्देनजर दुकानें सज गई है। सीमावर्ती क्षेत्र होने की वजह से तनोट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ पुलिस कर्मी तैनात हैं। घटियाली माता मंदिर में घट कलश स्थापना के साथ हवन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी तथा आरती में शरीक हुए। इसके अलावा रामगढ़ में स्थित कालेडंूगरॉय मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें