मंगलवार, 6 सितंबर 2011

पालिकाध्यक्ष के बेटे ने भरी जुर्माना राशि

पालिकाध्यक्ष के बेटे ने भरी जुर्माना राशि

बाड़मेर। विद्युत चोरी के मामले का खुलासा होने के बाद बाड़मेर नगरपालिका अध्यक्ष उषा जैन के पुत्र ने 4 लाख 2 हजार 644 रूपए का जुर्माना भरा है। नगरपालिका अध्यक्ष के ऋषभ रिसोर्ट में विद्युत चोरी होने का मामला डिस्कॉम की विजीलेंस टीम ने पकड़ा था। इसके बाद डिस्कॉम द्वारा जांच करवाई गई।

एमआरआई जांच के बाद अधिकतम विद्युत खर्च को आधार बनाते हुए 4 लाख 2 हजार 644 रूपए जुर्माना बनाया गया। यह जुर्माना राशि नगरपालिका अध्यक्ष के पुत्र ने जमा करवाई। डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बताया कि जुर्माना राशि बाड़मेर कनिष्ठ अभियंता के पास जमा करवाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें