भुलत्थ. भुलत्थ में देर सायं दामाद ने घर में घुसकर सास को तेजधार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतका सुरिन्द्र कौर पत्नी बलबीर सिंह मूल रूप से गांव पंडोरी राजपूता की निवासी है तथा वर्तमान में भुलत्थ में अकेली ही रहती थी। घटना के समय मृतका की तीन बेटियां मनजीत कौर, सिमरनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर जोकि सभी विवाहिता है वह मां को मिलने उसके घर आई थी।
मनजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसकी शादी गांव बैंस अवाण होशियारपुर में मुखतियार सिंह पुत्र जसवंत सिंह के साथ हुई है। उसका पति इंगलैंड से 5-6 वर्षो के उपरांत गांव आया था। वह बच्चों व मुझ से अक्सर ही छोटी छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा करता था।
रविवार देर सांय को वह माता सुरिन्द्र कौर से मिलने आया व आते ही उसने तेजधार हथियार से उसकी माता पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद तेजधार हथियार लेकर तीनों बहनों को मारने के लिए दौड़ा जिससे वह जान बचाने के लिए वह एक कमरे में चली गई और दरवाजों को अंदर से बंद कर अपनी जान बचाई तथा पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी कुलविन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह मौके से फरार हो गया।
मनजीत कौर ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसकी शादी गांव बैंस अवाण होशियारपुर में मुखतियार सिंह पुत्र जसवंत सिंह के साथ हुई है। उसका पति इंगलैंड से 5-6 वर्षो के उपरांत गांव आया था। वह बच्चों व मुझ से अक्सर ही छोटी छोटी बात पर लड़ाई झगड़ा करता था।
रविवार देर सांय को वह माता सुरिन्द्र कौर से मिलने आया व आते ही उसने तेजधार हथियार से उसकी माता पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद तेजधार हथियार लेकर तीनों बहनों को मारने के लिए दौड़ा जिससे वह जान बचाने के लिए वह एक कमरे में चली गई और दरवाजों को अंदर से बंद कर अपनी जान बचाई तथा पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी कुलविन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया परंतु वह मौके से फरार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें