सोमवार, 26 सितंबर 2011

राज्यपाल ने मांगा मोदी से 'उपवास' खर्च का हिसाब



अहमदाबाद।गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला बेनीवाल और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जंग अब चरम पर आ चुकी है। एक तरफ जहां मोदी राज्यपाल को हटाने के लिए महारैली का आयोजन कर रहे हैं। वहीं राज्यपाल बेनीवाल ने गुजरात सरकार से मोदी के तीन दिन के 'सदभावना उपवास' पर हुए खर्च का हिसाब मांगा है।



महागुजरात जनता पार्टी (मजपा) द्वारा मोदी सरकार पर आरोप लगाया गया था कि मोदी ने सदभावना उपवास के लिए जनता के करोड़ों रुपए फूंक डाले। मजपा ने राज्यपाल को प्रेषित एक आवेदन पत्र के जरिए मोदी के उपवास के खर्च का हिसाब मांगने का निवेदन किया था।



मजपा के इसी आवेदन के आधार पर राज्यपाल ने मोदी सरकार को पत्र भेजकर उपवास पर हुए खर्च का हिसाब देने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें