बुधवार, 7 सितंबर 2011

स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।


स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

जैसलमेर ब्पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये थे, उस अभियान के फलस्वरूप  पुलिस थाना झिझनियाली द्वारा आज दिनांक 07-09-2011 को बाबुसिंह हैड कानि0 90, तेजसिंह हैड कानि0 01, शकूरखॉ कानि0 656, जुगताराम कानि0 538 जरिये सरकारी जीप मय ड्राईवर जगदीश कानि0 303 के सरहद दनरोड जिला बाडमेर व सरहद झिझनियाली के बीच ढाणी में बैठे रिझाराम पुत्र पुराराम जाति मेघवाल उम्र 30 पैशा मजदूरी नि0 झिझनियाली को गिरफतार किया गया जोकि श्रीमान एमजेएम सा0 जैसलमेर से करीबन 3-4 सालो से स्थाई वारंटी चल रहा था, को गिरफ्तार कर श्रीमान एमजेएम सा0 के कोर्ट जैसलमेर मे पेश किया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें