सड़क पर मिले चोरी गए गहने शिव पांच दिन पहले राजबेरा में हुई चोरी के गहने व नकदी सोमवार को एक राहगीर को सड़क पर मिला। उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए गहने मालिक को वापस लौटा दिए। पांच दिन पहले राजबेरा के हनुमानपुरा निवासी किरताराम पुत्र अर्जुनराम जाट के यहां चोरी हुई। चोर डेढ़ किलो चांदी, दो तोला सोने के गहने व नकदी उठा ले गए। इसको लेकर उन्होंने शिव थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया। सोमवार सुबह ग्यारह बजे केशाराम जाट हनुमानपुरा से राजबेरा पैदल जा रहा था। इसी बीच सड़क की पटरी पर उसे पॉलीथिन दिखा। जिसे उठाकर देखा तो उसमें डेढ़ किलो चांदी, दो तोला सोना और 22 सौ रुपए नकद मिले। चूंकि उसे किरताराम के घर चोरी के बारे में पता था इसलिए सबसे पहले उसने किरताराम को फोन किया। फिर उसने सरपंच पति भाई खां तथा गांव के लोगों को बताया। इसके बाद सभी लोगों ने किरताराम से सामान के बारे में पूछताछ की। सही पाए जाने पर गहने और नकदी उसे सौंप दिए। |
बाड़मेर कल्याणपुर (थोब) क्षेत्र के डोली गांव में सातवें दिन भी जोधपुर की फैक्ट्रियों से आ रहे रासायनिक पानी से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 112 पर ट्रैफिक बाधित हो रहा है। वहीं खरीफ फसलें पानी में डूबने से करीब 73 फीसदी खराबा हुआ है। साथ ही घरों व सरकारी आवासों के चारों तरफ पानी के भराव के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डोली गांव में प्रदूषित पानी का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रशासन ने अब तक यहां कोई ठोस कदम नहीं उठाए। कस्बे में पानी के भराव के चलते आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लगातार पानी के भराव से कच्चे व पक्के मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई है। हाइवे पर प्रदूषित पानी के बहाव के चलते ट्रैफिक डायवर्ट कर रखा है। पचपदरा से जोधपुर के लिए जाने वाले वाहनों को थोब, नेवरी, नागाणा, झवर से होते हुए गुजरना पड़ रहा है। हल्का पटवारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि डोली क्षेत्र में प्रदूषित पानी से 73.07 फीसदी बाजरा, ग्वार, मूंग, मोठ व तिल की फसलें खराब हो गई है। अभी सर्वे का कार्य चल रहा है।
किसान कर रहे हैं पहरेदारी
डोली क्षेत्र में खेतों में प्रदूषित पानी ाुसने के मद्देनजर किसान रात्रि में पहरा दे रहे हैं। पिछले लंबे समय से जारी पानी की आवक के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें