बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन चालक गिरफ्तार जैसलमेर पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन को बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि पुलिस थाना फलसूंड क्षेत्र में 5 जून को एक अज्ञात बोलेरो कैम्पर के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। जिस पर सवार दो व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई थी। इस संबंध में फलसूंड थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। इस घटना को लेकर फलसूंड के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किए। जिस पर थानाधिकारी मांगीलाल व हैड कांस्टेबल जुगताराम ने मामले की जांच गहनता से शुरू की। पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर दबिश देने के बाद रविवार को दुर्घटना कारित करने वाले वाहन चालक जेठाराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी हीरे की ढाणी बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया। दुर्घटना कारित करने वाले वाहन आरजे 04- जीए 4981 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। हरी लकड़ी परिवहन करते तीन गिरफ्तार जैसलमेर अवैध रूप से लकडिय़ों का परिवहन करते तीन व्यक्तियों को नोख पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार रविवार की रात्रि नोख पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान यासीन व हकीमउल्ला पुत्र नूर मोहम्मद तथा यार मोहम्मद पुत्र इब्राहिम को अवैध रूप से गीली लकड़ी परिवहन करते हुए पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बालिका की मौके पर ही मौत बावड़ी लवेरा कलां के पास सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 15 जने घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर बनी हुई है। थानाधिकारी किशनलाल विश्नोई ने बताया कि जाजड़ा नांदिया से कुछ लोग दो ट्रैक्टर ट्रॉली में लवेरा कलां मृत्युभोज में भाग लेने जा रहे थे। लवेरा कलां से थोड़ा पहले ओवरटेक के प्रयास में दोनों ट्रैक्टर चालक संतुलन खो बैठे। इससे एक ट्रैक्टर खेत की दीवार से जा टकराया और दूसरा गड्ढे में गिर गया। ट्राली में सवार विमला (6) पुत्री सुरजाराम भील निवासी जाजड़ा नांदिया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर घायल सरोज पुत्री छोटूराम निवासी उमादेशर, केशु पत्नी गिरधारी राम निवासी गिंगाला, मंजू पुत्री जोगाराम भल, दिनेश पुत्र मोहनराम, धापू पत्नी मोहनराम, शारदा पुत्री जोगाराम का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। नौ घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साढ़े सात किलो अफीम का दूध पकड़ा जोधपुर डांगियावास पुलिस ने सोमवार शाम एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर साढ़े सात किलो अफीम का दूध बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों की सूचना के आधार पर पुलिस ने कांकाणी क्षेत्र से भी एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योति स्वरूप शर्मा ने बताया कि सोमवार शाम डांगियावास थानाधिकारी मदन बेनीवाल को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश के नीमच क्षेत्र से एक बाइक पर सवार दो तस्कर अफीम का दूध लेकर कांकाणी क्षेत्र में रहने वाले बगड़ूराम विश्नोई को पहुंचाने वाले हैं। बेनीवाल ने प्रशिक्षु उप निरीक्षक पूनाराम व प्रेमप्रकाश, कांस्टेबल सीताराम, गंगासिंह व महेंद्र के साथ घेराबंदी की और नीमच कैंट थानांतर्गत जावी निवासी जगदीश पुत्र नारायण बावरी, समरथमल पुत्र बद्रीलाल खारोल को पकड़ा। तलाशी में इनके पास एक बैग में रखी प्लास्टिक की दो थैलियों में साढ़े सात किलो अफीम का दूध बरामद हुआ। बाद में पुलिस ने कांकाणी निवासी बगड़ूराम पुत्र भाखर राम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया। टांके में गिरने से विवाहिता की मौत टांके में गिरने से मौत ओसियां भादा गांव में सोमवार को एक विवाहिता की पानी भरते समय टांके में गिरने से मौत हो गई। थानाधिकारी लाखाराम जाखड़ ने बताया कि गुड्डी पत्नी नखताराम मेघवाल टांके से पानी निकाल रही थी। इस दौरान फिसलने से विवाहिता टांके में गिर गई और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 96 प्रकरणों का आपसी राजीनामे से किया निस्तारण मेगा लोक अदालत मे अधिवक्ता का रहा सकारात्मक सहयोग पोकरण पोकरण तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट रमेश कुमार जोशी की ओर से गत 12 से 17 सितंबर तक लोक अदालतो का आयोजन किया गया। राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयुपर एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश जैसलमेर के निर्देशों की पालना में लोक अदालतों का आयोजन कर 96 प्रकरणों का निस्तारण आपसी समझाइश से किया गया। इस संबंध में विधिक सेवा समिति के सचिव झूंबरलाल सोलंकी ने बताया कि लोक अदालत में स्थानीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विचाराधीन प्रकरणों में से 65 प्रकरणों का निस्तारण मेगा लोक अदालत मे पक्षकारों को समाझाइश कर राजीनामे के जरिए एवं लोक अदालत की भावना से किया गया। इसी प्रकार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण के पास ग्राम न्यायालय सांकड़ा का अतिरिक्त चार्ज होने से इस न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में से 31 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया। उन्होनें बताया कि इस प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण करवाने में बार एसोसिएशन पोकरण के अधिवक्ता का सकारात्मक सहयोग रहा। |
मंगलवार, 20 सितंबर 2011
जोधपुर जैसलमेर , आज की ताजा खबर. पुलिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें