बाहरी लोगों का रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस बढ़ती वारदातों के मद्देनजर उठाया कदम, सर्वे में जुटी पांच टीमें बाड़मेर बढ़ते अपराध के मद्देनजर पुलिस ने यहां रह रहे बाहरी लोगों की जांच और आपराधिक रिकार्ड का पता लगाने के लिए सर्वे अभियान शुरू किया है। पुलिस टीम अब तक तीन हजार घरों का सर्वे कर चुकी है। पेट्रोलियम और लिग्नाइट खनन के चलते कई कंपनियां जिले में काम कर रही हैं। जिसमें अन्य राज्यों के सैकड़ों लोग काम कर रहे हैं। ये लोग शहर तथा आसपास के इलाकों में रहते हैं। कई वारदातों में इनके शामिल होने तथा चोरी की घटनाएं बढऩे पर पुलिस सर्वे कर इनका आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है। पांच टीमें गठित एसपी संतोष चालके के निर्देशानुसार एडिशनल एपी रामसिंह मीणा तथा नाजिम अली खान ने सदर थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया है। एसआई गोविंदराम, एएसआई रूपा राम, विशनाराम, पदमसिंह व हेड कांस्टेबल हनुमाना राम की टीमों में पुलिस के 25 जवान शामिल किए गए हैं। जिसमें एसपी ऑफिस तथा सदर थाने के पुलिसकर्मी साथ हैं। 4 में सर्वे, 5 में बाकी पुलिस की ओर से अब तक चार कॉलोनियों में सर्वे किया गया है। जिसमें बलदेव नगर, राम नगर, राजीव नगर और प्रजापत कॉलोनी में सर्वे हो चुका है जबकि शिवनगर, तिलकनगर, दानजी की हौदी, जोगियों की दड़ी और गेहूं रोड पर आगामी दिनों में सर्वे किया जाएगा। ॥बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। जिसमें बाहरी व्यक्तियों के चाल-चलन और आपराधिक रिकार्ड की जांच की जा रही है। अब तक तीन हजार घरों में सर्वे हो चुका है। बाकी बचे पांच मोहल्लों में भी सर्वे किया जाएगा।ञ्जञ्ज रमेश कुमार शर्मा, सीआई, सदर थाना, बाड़मेर |
गुरुवार, 22 सितंबर 2011
बढ़ती वारदातों के मद्देनजर उठाया कदम, सर्वे में जुटी पांच टीमें
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें