शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

अजमल जी रा कंवरा म्हारो हैलो सुणोजी रामापीर...



अजमल जी रा कंवरा म्हारो हैलो सुणोजी रामापीर...


बालोतरा ‘म्हारो हैलो सुणोजी रामापीर’ गाते हुए श्रद्धालुओं के मन में दर्शनों की ललक, बादलों की लुका-छुपी के बीच श्रद्धालुओं से खचाखच भरी गलियां, बाबा के जयकारे लगाते लोगों के बाबा रामसा पीर के दरबार की तरफ बढ़ते कदम। ऐसा ही भक्तिपूर्ण नजारा था बिठूजा स्थित मंदिर में आयोजित बाबा रामदेवजी के मेले का। बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में मत्था टेका व मन्नतें मांगी। बालोतरा, सिवाना, पचपदरा समेत विभिन्न गांवों के कोने-कोने से आए भक्तों ने बाबा रामदेव के दर्शन किए। अलसुबह ही महिला श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। रात को मंदिर रोशनी से नहा चुका था। बाबा रामदेव के दर्शनों के बाद मेले का आनंद भी कम नहीं था।

इस बार बाबा के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया है। बाबा रामदेव मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए छाया,पानी की व्यवस्था की गई। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का आने का क्रम जारी रहा। यहां बाबा के दरबार में धोक लगाकर भक्तों ने मन्नते मांगी। इससे पूर्व मंगलवार की रात बाबा के दरबार में हुए जागरण में श्रद्धालुओं जन सैलाब उमड़ा। देर रात तक भक्तिरस की सरिता बही। बाबा के दरबार में दीपक जलाने का दौर जारी रहा। श्रद्धालु भैरूलाल डागा ने बताया कि देवझूलनी एकादशी को प्रात: वेला मे ं बाबा रामदेव की प्रतिमा का सरिता एक्सपोर्ट परिवार की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। वहीं बाबा रामदेव, डाली बाई व बालकनाथ मंदिर पर जयंतीलाल अशोक कुमार लूंकड़ की ओर से वस्त्राभूषण व शृंगार का लाभ लिया गया। उन्होंने बताया कि सावन व भादवा माह में रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए प्रसादी का लाभ हापूराम जेराराम चौधरी परिवार आसोतरा वालों की ओर से लिया गया। कलाकार विजयराज भाटी व नारायण माजीराणा की ओर से सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । उन्होंने बताया कि एकादशी को सुरेश जीरावला, मंगलसिंह देवड़ा, शंकरलाल आंजणा, अनिल बांठिया, राजू डागा, डूंगरचंद सालेचा व नरेश भंडारी सहित कई श्रद्धालुओं ने 1 फीट लंबी ध्वजा की पूजा कर मंदिर शिखर पर प्रतिष्ठापित किया। इस दो दिवसीय मेले के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी व फूलमालाओं से सजाया गया।

यहां भी उमड़े श्रद्धालु : इसी प्रकार लालाना ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कूम्पावास स्थित रामदेवजी की बेरी पर दशमी व एकादशी के दिन बाबा रामदेव के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही जिससे मंदिर में दिन भर मेले सा माहौल बना रहा। श्रद्धालु पुखराज माली ने बताया कि आसोतरा, टापराम, बुड़ीवाड़ा, जागसा, जसोल आदि क्षेत्रों से आए कई पैदल श्रद्धालुओं ने बाबा की बेरी पर स्नानादि कर पूजा व आरती में भाग लिया। एकादशी के दिन मंदिर परिसर में दिन भर धार्मिक सत्संग के कार्यक्रम चलते रहे। इस दौरान मंदिर परिसर की आकर्षक रोशनी से सजावट भी की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें