बुधवार, 28 सितंबर 2011

अगवा भंवरी को भेजा नोटिस

अगवा भंवरी को भेजा नोटिस

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अपह्रत एएनएम भंवरी देवी को नोटिस भेजा है। भंवरी देवी को यह नोटिस बिना बताए नौकरी पर नहीं आने को लेकर भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि भंवरी देवी बिना सूचना के 25 अगस्त से नौकरी पर नहीं आ रही है। अगर वह जल्द ही नौकरी पर नहीं लौटी तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। भंवरी देवी के पति अमरचंद ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नोटिस बिलाड़ा ब्लॉक के मेडिकल अधिकारी ने जारी किया है। अमरचंद के मुताबिक विभाग से मिले नोटिस में कहा गया है कि अगर भंवरी देवी काम पर नहीं लौटी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमरचंद के मुताबिक उसने अपनी पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट लिखवा रखी है बावजूद इसके नोटिस जारी कर दिया गया। यह नोटिस कोर्ट में मामले पर सुनवाई के पहले जारी किया गया था। 1 सितंबर से लापता भंवरी देवी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। 25 से 31 जुलाई के बीच वह बोरूंदा में देखी गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें