बुधवार, 7 सितंबर 2011

दिल्ली ब्लास्ट के विरोध में जोधपुर हाईकोर्ट में हड़ताल


जोधपुर। दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार सुबह हुए ब्लास्ट के विरोध में राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ में वकीलों ने हड़ताल कर दी। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रणजीत जोशी व लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह ने सुबह 11 बजे के बाद संयुक्त रूप से हाईकोर्ट में सुनवाई बंद करने की अपील की।
हाईकोर्ट की सभी अदालतों में सुनवाई स्थगित कर दी गई है। बाद में वकीलों ने आतंकी हमले के विरोध में हड़ताल की सूचना दी। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में किए गए आतंकी हमले को न्याय व्यवस्था पर हमला बताते हुए इस कायरता पूर्ण कार्यवाही की निंदा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें