बुधवार, 7 सितंबर 2011

अफजल को सजा-ए-मौत का बदला, वकील के वेश में रखा बम! 12 मरे, 65 जख्‍मी



नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में हाईकोर्ट के बाहर बुधवार सुबह सवा दस बजे हुए धमाके में 12 लोग मारे गए हैं जबकि 65 घायल हुए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। विस्‍फोट इतना जबरदस्‍त था कि घटनास्‍थल पर 3-4 फुट गहरा गड्ढा हो गया है। अदालत के गेट नंबर पांच के पास हुए इस धमाके की जिम्‍मेदारी आतंकी संगठन हरकत उल जिहाद इस्‍लामी (हूजी) ने ली है। मीडिया को भेजे ई मेल में कहा गया है, ‘हम दिल्‍ली हाईकोर्ट के पास हुए बम धमाके की जिम्‍मेदारी लेते हैं। हमारी मांग है कि मोहम्‍मद अफजल गुरु की फांसी की सजा तत्‍काल वापस ली जाए नहीं तो हम बड़े उच्‍च न्‍यायालयों और सुप्रीम कोर्ट को भी निशाना बनाएंगे।’

दिल्‍ली में आज जिस सूटकेस में विस्‍फोटक रख कर हाई कोर्ट के बाहर धमाका कराया गया, उसे वकील बन कर आए किसी शख्‍स ने रखा था। खुफिया एजेंसी के एक सूत्र के मुताबिक, 'जिस तरह का ब्रीफकेस वकील रखते हैं, वैसे ही ब्रीफकेस में विस्‍फोटक रखा गया था। शायद इसलिए कि इस ब्रीफकेस को लावारिस देख कर भी किसी को शक नहीं हो।'
राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के प्रमुख एस सी सिन्‍हा के मुताबिक एनआईए के 20 सदस्‍यों की विशेष टीम को ब्‍लास्‍ट की जांच सौंपी गई है। एनआईए चीफ ने कहा कि यह कहना जल्‍दबाजी होगी कि इस धमाके में हूजी का हाथ है। हालांकि हूजी की ओर से भेजे गए मेल पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। महाराष्‍ट्र एटीएस की टीम भी जांच में सहयोग करने के लिए दिल्‍ली आ रही है। एनएसजी के जवान भी घटनास्‍थल पर जांच के लिए पहुंचे।

सरकार ने आज धमाके के बाद दिल्‍ली सहित पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है। संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। संसद भवन घटनास्‍थल से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर है। हाईकोर्ट के आसपास की इमारतों पर सेना के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
हाईकोर्ट में 25 मई को भी एक छोटा धमाका हुआ था। केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि खुफिया एजेंसियों ने 20 जुलाई को दिल्ली पुलिस को अलर्ट दे दिया था। इसके बावजूद आतंकी वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे।

गृह सचिव के मुताबिक आज के धमाके में आईईडी और टाइमर का इस्‍तेमाल किया गया है। धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का भी इस्‍तेमाल किए जाने की खबर है। बांग्‍लादेश दौरे पर गए पीएम मनमेाहन सिंह ने बम धमाके की निंदा करते हुए इसे कायराना कार्रवाई करार दिया है।


घायल लोगों को समीप के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। कम से कम 55 घायल अभी तक राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराए गए हैं। कई घायलों को सफदरजंग अस्‍पताल, एलएनजेपी और एम्‍स में भी भर्ती कराया गया है। आरएमएल में भर्ती लोगों में आठ की हालत गंभीर है। सफदरजंग अस्‍पताल का हेल्‍पलाइन नंबर 011-26707444, आरएमएल अस्‍पताल का हेल्‍पलाइन नंबर 011-23744721/ 23348200 / 23404446 / 23743769 / 23404478, एम्‍स का हेल्‍पलाइन नंबर 011-26588700 है।

पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। मौके पर पहुंचे स्‍पेशल सीपी (कानून-व्यवस्‍था) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि धमाका ऐसी जगह पर हुआ जहां पर किसी के आने जाने की पाबंदी नहीं रहती है। यह पुलिस के नियंत्रण से बाहर का इलाका है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आशंका है कि यह बम ब्रीफकेस के अंदर रखा हो। एनएसजी और फॉरेंसिक की टीम ने हालांकि कुछ सैंपल ले लिए हैं लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से कुछ सबूत धुल जाने की आशंका है। डॉग स्‍क्‍वॉयड को भी अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें