रविवार, 4 सितंबर 2011

खाफ पंचायत के तुगलकी फरमान से आहत प्रेमी





खाफ पंचायत के तुगलकी फरमान से आहत प्रेमी

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे एक प्रेमी जोड़े पर समाज का कहर बरपाने को समाज के लोग पहुँच गए ! दरअसल इस जोड़े का गुनाह यह था की उन्होंने समाज की रज़ा पूछे बिना आर्य समाज में प्रेम विवाह कर दिया ! बस फिर क्या था समाज के लोगो ने इस प्रेमी जोड़े को समाज बदर करने और मारने की धमकिया देनी शुरू कर दी ! एस पी को ज्ञापन देकर बाहर निकली लड़की को तो एक महिला ने पीटना शुरू कर दिया वो भी पुलिस की मौजूदगी में ! बाड़मेर के खारा राठोदान गाँव के निवासी अर्जुन राम और यहाँ की ही रहने वाली देमी का कसूर बीएस इतना था की उसने अपनी मुहब्बत के साथ जिंदगी बिताने के लिए शादी का कदम उठा लिया ! बस उसके बाद खाफ पंचायत का जुल्मो सितम उसपर शुरू हो गया ! बार - बार समाज बदर करने की धमकियो और मार डालने के तुगलकी फरमान से परेशान इस जोड़े ने बाड़मेर के पुलिस मुखिया से दरख्वास्त कर सुरक्षा की मांग की लेकिन जैसे ही वो बाहर निकले उनपर समाज के लोगो ने हमला कर डाला ! पुलिस कर्मी भी एक बार भोच्च्के से रह गए लेकिन बाद में माजरा समझ में आया तो बीच-बचाव कर इनको बचाया ! घटना से कचहरी परिसर में सनसनी फ़ैल गई ! वही प्रेमी जोड़ा अब दहशत में जी रहा हैं !

इस मामले में पुलिस अधीक्षक का भी रुख स्पष्ट हैं कि जातीय पंचायत कानून से उपर नहीं हैं , लेकिन वो परम्पराओं कि दुहाई भी दे रहे हैं ! जो हास्यास्पद भी हैं !
संतोष चालके जिला पुलिस अधीक्षक
बाड़मेर में लोग जातीय पंचायतो से इन दिनों खासे परेशान हैं ! पिछले कुछ समय में बाड़मेर में ऐसे दर्जनों मामले सामने आये हैं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें