सीकर। बैजुवा गांव में चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार रात लाठी और कुल्हाड़ियों से चार जनों की हत्या कर दी गई। मृतकों में भाई-बहन व पिता के अलावा एक दोस्त भी शामिल है। पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है, जबकि आठ-दस हमलावर फरार हैं।
पुलिस के अनुसार बैजुवा निवासी पवन जाट और इसी गांव के पवन कुम्हार ने दिसंबर में सिंघाना के मंदिर में चोरी की थी। चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर इनमें विवाद हो गया। शुक्रवार रात पवन जाट घर की छत पर दोस्त जाटवाली (झुंझुनूं) निवासी सरदारसिंह राजपूत के साथ सोया हुआ था। रात करीब 11 बजे पवन कुम्हार व कृष्ण मेघवाल आदि आठ-दस जनों ने लाठियों, कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। पवन की मां किताबो, बहन कमला व पिता मेघाराम बीच-बचाव करने आए। हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। पवन जाट पड़ोसी नोपाराम कुम्हार के घर में छुप गया। हमलावर वहां भी पहुंच गए और पवन को चारपाई पर पटक कर लाठियां बरसाईं।
पवन जाट, कमला व सरदारसिंह राजपूत ने मौके पर दम तोड़ दिया। गंभीर घायल मेघाराम ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद आईजी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पवन जाट और पवन कुम्हार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हरियाणा से जुड़े हैं तार, राजस्थान पुलिस के हांसी में छापे
हांसी (हिसार). बैजुवा में शुक्रवार की रात को हुई इस वारदात के तार हांसी से जुड़े हैं। राजस्थान पुलिस हांसी में आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी कृष्ण की बहन यहां राजू की ढाणी में ब्याही हुई है। जानकारी के मुताबिक कृष्ण शुक्रवार को बोलेरो लेकर यहां आया तथा अपने भांजे प्रवीन को पूरे मामले से अवगत करवाया। प्रवीन अपने 5 अन्य साथियों को लेकर उसी बोलेरो में मामा के साथ बैजुवा गया। चार लोगों की हत्या के बाद ये लोग फरार हो गए । पुलिस हांसी में तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार बैजुवा निवासी पवन जाट और इसी गांव के पवन कुम्हार ने दिसंबर में सिंघाना के मंदिर में चोरी की थी। चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर इनमें विवाद हो गया। शुक्रवार रात पवन जाट घर की छत पर दोस्त जाटवाली (झुंझुनूं) निवासी सरदारसिंह राजपूत के साथ सोया हुआ था। रात करीब 11 बजे पवन कुम्हार व कृष्ण मेघवाल आदि आठ-दस जनों ने लाठियों, कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। पवन की मां किताबो, बहन कमला व पिता मेघाराम बीच-बचाव करने आए। हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। पवन जाट पड़ोसी नोपाराम कुम्हार के घर में छुप गया। हमलावर वहां भी पहुंच गए और पवन को चारपाई पर पटक कर लाठियां बरसाईं।
पवन जाट, कमला व सरदारसिंह राजपूत ने मौके पर दम तोड़ दिया। गंभीर घायल मेघाराम ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद आईजी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पवन जाट और पवन कुम्हार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
हरियाणा से जुड़े हैं तार, राजस्थान पुलिस के हांसी में छापे
हांसी (हिसार). बैजुवा में शुक्रवार की रात को हुई इस वारदात के तार हांसी से जुड़े हैं। राजस्थान पुलिस हांसी में आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी कृष्ण की बहन यहां राजू की ढाणी में ब्याही हुई है। जानकारी के मुताबिक कृष्ण शुक्रवार को बोलेरो लेकर यहां आया तथा अपने भांजे प्रवीन को पूरे मामले से अवगत करवाया। प्रवीन अपने 5 अन्य साथियों को लेकर उसी बोलेरो में मामा के साथ बैजुवा गया। चार लोगों की हत्या के बाद ये लोग फरार हो गए । पुलिस हांसी में तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें