सोमवार, 26 सितंबर 2011

राजस्थान न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


साधु ने युवक को चाकू मारा

बयाना बीती रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर एक साधु ने स्टेशन पर चाय बेचने वाले युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल युवक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार स्टेशन पर साधु व चाय बेचने वाले वेंडर के बीच आपसी कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के चलते साधु ने वेंडर को चाकू मार कर घायल कर दिया। चाकू वेंडर के दाएं पैर की जांघ में लगा। जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में वेंडर कस्बे के लाल बाग निवासी सुरेश उर्फ कट्टा ने पुलिस में साधु मंगलनाथ के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया कि आगरा फोर्ट-कोटा पैसेंजर ट्रेन पर चाय बेचने के लिए इंतजार कर रहा था तथा स्टेशन की चारदीवारी पर लेटा हुआ था। पास में ही चारदीवारी पर लेट रहे साधु मंगलनाथ ने उसके दाहिने पैर की जांघ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।


बहला फुसलाकर लड़की का अपहरण

भरतपुर बीनारायण गेट निवासी एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने वाले लड़के ने मकान मालिक की लड़की का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया। मथुरागेट थाना पुलिस के अनुसार बीनारायण गेट निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय लड़की को शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे मकान में किराए पर रहने वाले ऑडेल फतेहपुर सीकरी निवासी प्रदीप शर्मा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया।
रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मंडावा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रविवार को नगर पालिका के कार्यवाहक सहायक सफाई निरीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने दुकान व मकान निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए रिश्वत मांगी थी। उसे सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक मामलात कोर्ट जयपुर में पेश किया जाएगा।


सर्दी में भी पुलिस होगी मुस्तैद

क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए सतर्क रहने के निर्देश।

झुंझुनूंसर्दी के मौसम को देखते हुए पुलिस को अभी से सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसा कहना था एसपी शिवलाल जोशी का।वे रविवार को अपने कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।एसपी ने कहा कि आगामी सर्दी का मौसम और दीपावली त्योहार को लेकर पुलिस अभी से मुस्तैद हो जाए।इसके लिए जरूरी है कि आमजन को साथ लेकर तैयारी की जाएगी। उन्होंने एक कप चाय थीम पर मुख्य बाजारों, कॉम्प्लेक्स व कॉलोनियों में पहरा शुरू कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्त के लिए लोगों को पुलिस को सहयोग करना चाहिए। एसपी ने पेंडिंग मामलों का जल्दी निस्तारण करने, आमजन की सुनवाई करने, वारंटियों की धरपकड़ करने, ओवरलोडिंग वाहनों पर अंकुश लगाने, अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने आदि निर्देश भी दिए।बैठक में झुंझुनूं डिप्टी अर्जुनसिंह, चिड़ावा के रजनेश पूनियां, खेतड़ी के सुरेंद्र दीक्षित, सीआई गिरधारीलाल शर्मा सहित जिलेभर के थानाधिकारी मौजूद थे।


गड़ावण की निकली भव्य शोभायात्रा

नाथद्वारा  तहसील क्षेत्र के कई गांवों में गत एक माह से चल रहे मेवाड़ी पारंपरिक नृत्य गवरी खेल का गड़ावण शोभायात्रा के साथ रविवार को समापन हुआ।

समीपवर्ती उपली ओडन गांव में गत एक माह से आदिवासियों द्वारा गवरी नृत्य का खेल प्रस्तुत किया जा रहा था। इसके तहत महीने भर तक इन आदिवासी कलाकारों ने कई पारंपरिक परहेज रखे वहीं प्रतिदिन गवरी नृत्य की गांववासियों के समक्ष प्रस्तुति पेश की।

रविवार को ओडन में गौरज्या माता की शोभायात्रा के साथ ही गवरी नृत्य का समापन हुआ। समापन अवसर पर गौरज्या माता की भव्य गड़ावण शोभायात्रा निकाली गई। इसमें अपार जनसमूह ने भाग लिया। शोभायात्रा उपली ओडन के गौरज्या माता मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा में बैंड-बाजे, ढोल, थाली-मांदल आदि शामिल थे। शोभायात्रा ओडन बस स्टैंड पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का विसर्जन किया गया।


अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

देवगढ़ त्न मूंडवास रोड पर शनिवार रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामला देवगढ़ थाने का है। बालूडिया निवासी सोहनसिंह उर्फ ओन सिंह (45) पुत्र रतन सिंह शनिवार को पैदल देवगढ़ से मजदूरी करके घर जा रहा था। मूंडवास रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घायल की घटना स्थल पर मौत हो गई। शव सड़क पर ही पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को देवगढ़ चिकित्सालय में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना में तीन जने घायल

राजसमंद  आमेट थाना क्षेत्र स्थित चतरपुरा गांव में शनिवार रात्रि बाइक की टक्कर से तीन जने घायल हो गए। दो जनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। एएसआई शिवसिंह के अनुसार चतरपुरा आमेट निवासी शांतिलाल पुत्र चैनाराम रेगर ने मामला दर्ज कराया कि वह तथा उसका साथी धर्मचंद गुर्जर शनिवार रात्रि 9 बजे मेला देखने के लिए पैदल घर से निकले। पीछे से बाइक पर जवान सिंह का गुड़ा आमेट निवासी गिरधारी सिंह पुत्र सज्जन सिंह तथा नारायण सिंह पुत्र धूल सिंह आ रहे थे। धरती धन मार्बल के पास पीछे से बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इससे धर्मचंद, गिरधारी सिंह तथा नारायण सिंह घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहां से गिरधारी सिंह व नारायण सिंह को उदयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें