नशे में हुआ हादसा, श्रमिक गंभीर घायल
सिरोही बाहरीघाटा में रविवार सुबह किसी युवक को चलते ट्रक से फेंकने की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की, लेकिन युवक ने होश में आने पर बताया कि वह नशे में था। उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या घटना घटी। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस 108 ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। खामा पावती बोकी भागली निवासी लाला पुत्र सोमा गरासिया ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह राजू भाई ठेकेदार के यहां मजदूरी करता है। शनिवार रात को बस नहीं मिलने पर पैदल गांव के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसने गोयली चौराहा से शराब खरीदी तथा वहां से बस स्टैंड गया। बस नहीं मिलने पर पैदल ही रवाना हो गया। रास्ते में उसने दुबारा शराब खरीदी तथा थोड़ा आगे जाकर उसे पीते हुए रवाना हो गया। रामझरोखा से आगे जाने के बाद उसे होश नहीं कि उसके साथ क्या हादसा घटा। युवक के हाथ व पैर में फ्रैक्चर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
शव परिजनों को सौंपा
सिरोहीत्न अनादरा थाना क्षेत्र के गुलाबगंज स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की संदिग्ध रूप से मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुलाबगंज स्थित शराब दुकान के सेल्समैन पाली निवासी सुरेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद को इलाज के लिए अनादरा के अस्पताल में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलवाया तथा उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया।
सिरोही बाहरीघाटा में रविवार सुबह किसी युवक को चलते ट्रक से फेंकने की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की, लेकिन युवक ने होश में आने पर बताया कि वह नशे में था। उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या घटना घटी। गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस 108 ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। खामा पावती बोकी भागली निवासी लाला पुत्र सोमा गरासिया ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह राजू भाई ठेकेदार के यहां मजदूरी करता है। शनिवार रात को बस नहीं मिलने पर पैदल गांव के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसने गोयली चौराहा से शराब खरीदी तथा वहां से बस स्टैंड गया। बस नहीं मिलने पर पैदल ही रवाना हो गया। रास्ते में उसने दुबारा शराब खरीदी तथा थोड़ा आगे जाकर उसे पीते हुए रवाना हो गया। रामझरोखा से आगे जाने के बाद उसे होश नहीं कि उसके साथ क्या हादसा घटा। युवक के हाथ व पैर में फ्रैक्चर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अज्ञात बीमारी से ५४ बकरियों की मौत आदिवासी युवक ने मांगी आर्थिक सहायता रोहिड़ा राम बावड़ी वालोरिया में अज्ञात बीमारी से ५४ बकरियों की मौत हो गई जबकि अभी उनके मरने का क्रम जारी है। पशुपालक ने बकरियों को बचाने के साथ ही आर्थिक सहायता की मांग प्रशासन से की है। राम बावड़ी वालोरिया निवासी बाबू पुत्र रेशमा गमेती की ३३ बकरियां तथा १७ बकरों की अज्ञात बीमारी से शनिवार को मौत हो गई, जबकि रविवार को उसकी चार बकरियों की और मौत हो गई। गमेती ने बताया कि उसके पास इतना पैसा नहीं है, कि वह बकरियों का इलाज करवा सके। उसने बकरियों के मरने की सूचना सरपंच और रोहिड़ा पुलिस को देते हुए प्रशासन से मदद मांगी। गमेती ने बताया कि बकरियों के मरने की सूचना उसने पशु अस्पताल के डॉक्टर को देते हुए इलाज की गुहार की, लेकिन गांव आदिवासी होने के साथ ही वहां पांच किलोमीटर पैदल सफर तय कर जाना पड़ता है। इसी के चलते डॉक्टर ने रविवार दोपहर को जाने से मना करते हुए उसे सोमवार को इलाज के लिए साथ चलने का कहा। |
सिरोहीत्न अनादरा थाना क्षेत्र के गुलाबगंज स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की संदिग्ध रूप से मौत के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुलाबगंज स्थित शराब दुकान के सेल्समैन पाली निवासी सुरेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद को इलाज के लिए अनादरा के अस्पताल में लाया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलवाया तथा उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें