दक्षिणी चीन के हुनान श्रेत्र से लगते छांगसा में एक प्रेमी जोड़ा अकेलेपन की तलाश में अपनी कार को बिल्डिंग की छत पर मौज़ूद पार्किंग में ले जाते हैं। गाड़ी को छत की पार्किंग पर खड़ी कर यह जोड़ा अंदर ही रोमांस करने में मश्गूल हो जाता है।
बंद कार में सेक्स करने के दौरान जो़ड़े को गर्मी महसूस होती है और ये एयरकंडीशन चालू रखने के लिए गाड़ी स्टार्ट कर देते हैं। लेकिन इन रोमांटिक पलों में जोश में आकर क्यू हो ग़लती से कार को रिवर्स गियर में चला देते हैं और कार बिल्डिंग की दीवार को तोड़ती हुई 60 फुट की उंचाई पर ख़तरनाक तरीके से लटक जाती है।
इस हादसे के बाद बिल्डिंग के 60 फुट नीचे से गुज़र रहे लोग जब क्यू होउ की 43 वर्षीय गर्लफ्रेंड लिली टेंग के चिल्लाने की आवाज़ सुनते हैं, तब कहीं जाकर इस जोड़े की जान बचा पाती है।
मौके पर पहुंचे लोग इस जोड़े को सावधानी से कार से बाहर निकालते है, जो कि केवल धुंआ निकालने वाले पाइप के सहारे दीवार से अटकी हुई थी।
इस मामले में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा "वे काफी शर्मिंदा थे, लेकिन अपनी जान बच जाने के लिए शुक्रगुजार थे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें