जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल की नर्सिंग स्कूल की छात्राओं द्वारा शनिवार को अपने कुछ सहपाठियों पर छेड़छाड़ व ब्लैक मेल करने के आरोप लगाने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। रविवार को इस मामले से क्षुब्ध नर्सिंग छात्रों ने नर्सिंग प्रशिक्षण के इस्तीफे अस्पताल अधीक्षक दे दिए। हालांकि अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास ने इस्तीफे स्वीकार नहीं किए और उन्हें वापस देते हुए कहा कि मामले की जांच होने तक वे संयम रखें।लेकिन छात्र इससे सहमत नहीं है।
छात्रों का कहना है कि वे सोमवार से कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि सहपाठी छात्राओं ने जानबूझ कर उन्हें प्रताडि़त करने के लिए नाम लिखें है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
गौरतलब है नर्सिंग स्कूल की प्रथम वर्ष की छात्रा ने कुछ छात्राओं के साथ मिलकर उसके साथ शुक्रवार को छात्र लोकेश चौधरी, अणदाराम, हरीश, शिवराज, राधेश्याम सहित छह लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ कर ब्लैक मैल करने का आरोप लगाया था।
इसके बाद नर्सिंग स्कूल प्राचार्य ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में दोनों पक्षों के विरोधाभासी बयानों के चलते प्रबंधन से उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया था। इसके बाद प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं। सोमवार से जांच प्रक्रिया शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें