सोमवार, 26 सितंबर 2011

चौहटन प्रधान समा खान चीन की यात्रा पर

चौहटन प्रधान समा खान चीन की यात्रा पर

चौहटन। ग्रामीण विकास, सूचना तंत्र पंचायतों के सुदृढ़ीकरण तथा प्रबन्धन एवं जनसंख्या नियन्त्रण के आयामों पर अध्ययन के लिहाज से चीन की यात्रा पर गए युवा प्रतिनिधि मंडल में चौहटन प्रधान समा खान भी दस दिवसीय यात्रा पर चीन में है।

भारतीय युवा एवं खेल मामलात मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित इस अध्ययन यात्रा में राजस्थान के छह जनप्रतिनिधि शामिल है, जिनमें जोधपुर संभाग से एक मात्र चौहटन प्रधान समा खान के अलावा चार प्रधान, एक सरपंच एवं एक जिला परिषद सदस्य को राजस्थान में शामिल किया गया है। यह दल चीन के बीजिंग, संघाई आदि स्थानों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को समझेंगी।

समा खान ने चीन से दूरभाष पर  बताया कि दुनिया मे जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े देश चीन में गांवाई विकास एवं प्रबन्धन व्यवस्था काफी मजबूत है। यहां के सूचना तंत्र की विकसित तकनीक के कारण हर व्यक्ति विकास की रफ्तार में शामिल है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण तकनीक से यहां पर तो नियन्त्रण हुआ ही है साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें