बुधवार, 7 सितंबर 2011

ऋषिराज गोशाला में 8 गायों की संदिग्ध मौत

ऋषिराज गोशाला में 8 गायों की संदिग्ध मौत

सांचौर. विरोल गांव मेंं गोधाम पथमेड़ा की शाखा ऋषिराज गौशाला में मृत गायें।


.सांचौर निकटवर्ती विरोल स्थित ऋषिराज गोशाला में सोमवार को 8 गायों की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात गोशाला परिसर में कैर के पेड़ के नीचे बैठी 8 गायों की संदिग्ध मौत हो गई। गोशाला के पदाधिकारी गायों की मौत का कारण बारिश के समय आकाशीय बिजली गिरना बता रहे हैं। प्रशासन ने जानकारी के लिए मौके पर पशु चिकित्सक व हल्का पटवारी को भेजा। जिनके वहां पहुंचने से पहले ही गोशाला प्रबंधक द्वारा मृत गायों को जेसीबी की सहायता से गहरा गड्ढा खुदवाकर गाड़

जांच के बाद होगी कार्यवाही

ञ्चहमें गोशाला में 8 गायों की मौत की जानकारी मिली है तथा घटना स्थल पर पशु चिकित्सक व हल्का पटवारी के पहुंचने से पूर्व गोशाला प्रबंधक द्वारा गायों को जमीन में गाड़ दिया गया था। मामले की जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

सिराजुद्दीन पढिय़ार, कार्यवाहक उपखंड अधिकारी, सांचौर

पोस्टमार्टम के लिए कहा था

ञ्चहमने गोशाला प्रबंधक को मृत गायों का पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने बताया कि गायों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से ही हुई है। उन्हें इस मामले में कोई शंका नहीं है।

पदमाराम, एसआई, पुलिस थाना

,पहुंचने से पहले गाड़ दिया
हमारी टीम घटना स्थल पर पहुंची इससे पहले ही गोशाला प्रबंधक द्वारा गायों को जमीन में गाड़ दिया गया था।
डॉ. रमेश चौधरी, पशु चिकित्सक, सांचौर

मृत मिली गायें
रात को बिजली गिरने जैसी आवाज आई। सवेरे जब हम मौके पर पहुंचे तो गायें मरी हुई मिली। हमारे अनुसार इनकी मौत बिजली गिरने से हो सकती है।
चंदनसिंह, अध्यक्ष, गोशाला 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें