मंगलवार, 20 सितंबर 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 20 September

करंट से एक की मौत, एक झुलसा

जालोर। शहर के लालपोल क्षेत्र मे एक मकान मे सफाई करते समय विद्युत लाइन की चपेट मे आने से एक सफाईकर्मी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को जालोर अस्पताल मे उपचार देने के बाद जोधपुर रैफर किया गया।

कोतवाली थाने मे सोमवार को जगदीश कुमार पुत्र प्रभुराम मीणा ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई लक्ष्मण(25) और एक साथी राजेश कुमार ( 22) पुत्र भीमाराम लालपोल क्षेत्र मे सरेमल लखारा के घर पर सफाई कार्य कर रहे थे।

उपरी मंजिल पर नाले की सफाई करते समय सरिया वहां से गुजर रही विद्युत लाइन से टकरा गया। जिससे दोनों इसकी चपेट मे आ गए। क्षेत्रवासियो ने दोनो को जालोर अस्पताल पहुंचाया। जहां लक्ष्मण को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं झुलसे राजेश को प्राथमिक उपचार देने के बाद जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

नवजात का शव मिला

सांचौर। निकटवर्ती सिद्धेश्वर सरहद में सड़क के किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस के अनुसार सिद्धेश्वर सरहद में सड़क के किनारे आधा जमीन में दबा हुआ नवजात शिशु का शव मिला। पुलिस ने राजकीय चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर पालिका के सहयोग से अन्तिम संस्कार करवाया।

युवती को भगाने का मामला दर्ज

सांचौर। कस्बे के हरिजन कॉलोनी निवासी हीराबेन पत्नी शंकराराम हरिजन ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आरोपी राजूभाई पुत्र डाया भाई हरिजन निवासी बुकड़ा, पूराभाई पुत्र रायसींगाभाई पटेल निवासी मावसरी, ईसाराम पुत्र रामचन्द्र हरिजन एवं शिवा पुत्र सवदाराम हरिजन उसके घर आए और उसकी नाबालिग लड़की को शादी करने की नियत से अपहरण कर ले गए।

10 लीटर हथकढ़ी शराब बरामद

जसवंतपुरा। कस्बे के निकट सरहद धुलिया मे रविवार रात को नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने 10 लीटर हथकढ़ी शराब बरामद की। थानाधिकारी शंकर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। जिसके तहत नाकेबंदी के दौरान सरहद धुलिया के पास नागाराम पुत्र पुराराम भील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें