बुधवार, 7 सितंबर 2011

18 बार बालाएं, मैनेजर और 2 ग्राहक गिरफ्तार

मुंबई : मीरा भाईंदर में हाइवे पर स्थित स्वागतआर्केस्ट्रा बार में छापा मारकर पुलिस ने 18 बार बालाओंको गिरफ्तार किया। मीरा भाईंदर के प्रभारी डीएसपीप्रशांत देशपांडे को पता चला कि स्वागत बार में आर्केस्ट्राके नाम पर देह व्यापार चल रहा है। उन्होंने मंगलवार कीरात पहले नकली ग्राहक भेजा। भोर में ( सोमवार देर रात) बार पर छापा मारकर 18 बार बालाओं , मैनेजर और दोग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया। नियमत : आर्केस्ट्रा बार मेंअधिक से अधिक चार गायक लड़कियां रखी जा सकती हैं।इस तरह के कामों के लिए बदनाम इस बार पर कई बारछापे मारे जा चुके हैं।

गौरतलब है कि एक बार तत्कालीन डीएसपी मैथिली झा नेभी पक्की खबर मिलने के बाद स्वागत पर छापा मारा था।उन्हें बार खाली मिला तो भी वे घंटों छानबीन करती रहीथीं। अंत में संदेहास्पद दीवार तोड़ी गई तो वहां लड़कियां मिलीं। पीछे तरफ की सुरंग से उन्हें इस कमरे में भेजागया था। चारों तरफ दीवार होने से किसी को पता ही चल पाता था कि यहां कमरा है। मजेदार बात यह है किमैथिली झा पुलिस दल के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन अपने पास जमा करवा लेती थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें