दुबई।। टेस्ट क्रिकेट में भारत की बादशाहत खत्म होने का असर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की साल की टेस्ट टीम पर भी पड़ा है। सिर्फ सचिन तेंडुलकर को अपना स्थान इस टीम में सुरक्षित रखने में सफल रहे हैं। तेंडुलकर ने लगातार तीसरी बार इस टीम में जगह बनाई है। वह इससे पहले 2009 और 2010 की साल की सर्वश्रेष्ठ टीम का भी हिस्सा थे। टीम का सिलेक्शन शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी क्लाइव लॉयड की अगुआई वाले पैनल ने किया। 12 सदस्यीय टीम ने भारतीय पेसर जहीर खान को 12वें खिलाड़ी के तौर पर आईसीसी टीम में रखा है।
लंदन में 12 सितंबर को होने वाले एलजी आईसीसी पुरस्कार 2011 के लिए छंटनी किए हुए खिलाडि़यों की घोषणा करते हुए लॉयड ने कहा, 'इस साल की टेस्ट टीम का चयन काफी मुश्किल था, क्योंकि सिर्फ 12 स्थानों को भरने के लिए कई दावेदार थे।' श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा को टीम का कप्तान बनाया गया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लगातार चौथी बार आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। स्टेन के टीम के साथी हाशिम अमला और जैक कालिस, इंग्लैंड के ग्रेम स्वान, जेम्स ऐंडरसन को लगातार दूसरे साल इस टीम में जगह मिली है।
लॉयड ने कहा, 'टीम काफी मजबूत है, जिसमें निचले क्रम तक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। ऐसे गेंदबाज हैं जिनमें किसी भी सतह पर विरोधी टीम को दो बार आउट करने की क्षमता है।' लायड ने कहा कि चयन की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी, क्योंकि फाइनल टीम सिलेक्शन से पहले सभी खिलाडि़यों के दावे पर गौर किया गया। टीम का चयन करने वाले पैनल में लायड के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास, न्यू जीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर डैनी मॉरीसन और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग शामिल थे।
आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका), जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड), सचिन तेंडुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका, कप्तान, विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), जैक कालिस (साउथ अफ्रीका), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), ग्रेम स्वान (इंग्लैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) और जहीर खान (भारत, 12वें खिलाड़ी)।
लंदन में 12 सितंबर को होने वाले एलजी आईसीसी पुरस्कार 2011 के लिए छंटनी किए हुए खिलाडि़यों की घोषणा करते हुए लॉयड ने कहा, 'इस साल की टेस्ट टीम का चयन काफी मुश्किल था, क्योंकि सिर्फ 12 स्थानों को भरने के लिए कई दावेदार थे।' श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा को टीम का कप्तान बनाया गया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लगातार चौथी बार आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। स्टेन के टीम के साथी हाशिम अमला और जैक कालिस, इंग्लैंड के ग्रेम स्वान, जेम्स ऐंडरसन को लगातार दूसरे साल इस टीम में जगह मिली है।
लॉयड ने कहा, 'टीम काफी मजबूत है, जिसमें निचले क्रम तक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। ऐसे गेंदबाज हैं जिनमें किसी भी सतह पर विरोधी टीम को दो बार आउट करने की क्षमता है।' लायड ने कहा कि चयन की प्रक्रिया काफी मुश्किल थी, क्योंकि फाइनल टीम सिलेक्शन से पहले सभी खिलाडि़यों के दावे पर गौर किया गया। टीम का चयन करने वाले पैनल में लायड के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास, न्यू जीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर डैनी मॉरीसन और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग शामिल थे।
आईसीसी की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर
एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका), जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड), सचिन तेंडुलकर (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका, कप्तान, विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका), जैक कालिस (साउथ अफ्रीका), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), ग्रेम स्वान (इंग्लैंड), डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) और जहीर खान (भारत, 12वें खिलाड़ी)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें