अन्ना का बीपी गिरा, तबीयत बिगड़ी
नई दिल्ली। जन लोकपाल के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का ब्लड प्रेसर(बीपी) लगातार गिरता जा रहा है। सात किलो से ज्यादा वजन घटने और बीपी के गिरने से अन्ना की तबीयत बिगड़ने लगी है। इससे उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में भी डॉ. त्रेहान ने अन्ना के गिरते हुए ब्लड प्रेशर को गंभीर बताया है। अन्ना के अनशन को आज 12वां दिन है और उनका एनर्जी लेवल भी तेजी से गिर रहा है। हालांकि अन्ना की सहयोगी किरण बेदी ने कहा है कि अन्ना तबीयत ठीक है।
ब्लड और यूरीन सेम्पल लिए
अन्ना के स्वास्थ्य की जांच कर रहे डॉ. नरेश त्रेहान ने रामलीला मैदान में बताया कि अन्ना का ब्लड प्रेशर नीचे गिर रहा है और उनका एनर्जी लेवल भी घट रहा है। सतर्कता बरते हुए चिकित्सकों की टीम ने अन्ना का ब्लड व यूरीन सेम्पल लिए हैं। इन सेम्पल्स को लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा गया है।
अन्ना की डॉक्टरी निगरानी हुई दुगुनी
डॉ. त्रेहान के अनुसार एनर्जी लेवल के साथ बीपी गिरने के बाद से अन्ना की निगरानी को दो गुना बढ़ा दिया है। चिकित्सकों को अब शनिवार सुबह जांच के लिए ब्लड और यूरीन नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। इन्हीं रिपोर्ट में अन्ना के स्वास्थ्य की सही स्थिति का पता लग पाएगा।
नई दिल्ली। जन लोकपाल के समर्थन में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे का ब्लड प्रेसर(बीपी) लगातार गिरता जा रहा है। सात किलो से ज्यादा वजन घटने और बीपी के गिरने से अन्ना की तबीयत बिगड़ने लगी है। इससे उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में भी डॉ. त्रेहान ने अन्ना के गिरते हुए ब्लड प्रेशर को गंभीर बताया है। अन्ना के अनशन को आज 12वां दिन है और उनका एनर्जी लेवल भी तेजी से गिर रहा है। हालांकि अन्ना की सहयोगी किरण बेदी ने कहा है कि अन्ना तबीयत ठीक है।
ब्लड और यूरीन सेम्पल लिए
अन्ना के स्वास्थ्य की जांच कर रहे डॉ. नरेश त्रेहान ने रामलीला मैदान में बताया कि अन्ना का ब्लड प्रेशर नीचे गिर रहा है और उनका एनर्जी लेवल भी घट रहा है। सतर्कता बरते हुए चिकित्सकों की टीम ने अन्ना का ब्लड व यूरीन सेम्पल लिए हैं। इन सेम्पल्स को लेबोरेट्री में जांच के लिए भेजा गया है।
अन्ना की डॉक्टरी निगरानी हुई दुगुनी
डॉ. त्रेहान के अनुसार एनर्जी लेवल के साथ बीपी गिरने के बाद से अन्ना की निगरानी को दो गुना बढ़ा दिया है। चिकित्सकों को अब शनिवार सुबह जांच के लिए ब्लड और यूरीन नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। इन्हीं रिपोर्ट में अन्ना के स्वास्थ्य की सही स्थिति का पता लग पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें