रविवार, 7 अगस्त 2011

एनीकट की निगरानी के लिए होमगार्ड तैनात


एनीकट की निगरानी के लिए होमगार्ड तैनात

बाड़मेर डोली में आए जोधपुर की फैक्ट्रियों के रासायनिक पानी को रोकने के लिए बने एनीकट की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही इस एनीकट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाए इस लिहाज से एहतियातन चार-चार होमगार्डों की ड्यूटी दिन-रात के लिए यहां लगाई गई है। डोली में प्रदूषित पानी के कहर के बाद गांव में चिकित्सा विभाग की टीमों ने जायजा लेकर यहां डीडीटी पाउडर का छिड़काव करने के साथ एकत्रित पानी में गंबूचिया मछलियां डाली गई हैं।

रेत के कट्टे डलवाए

क्षतिग्रस्त एनीकट के पास डेढ़ हजार रेत के कट्टे डलवाकर रासायनिक पानी की आवक रोक दी गई है। रासायनिक पानी की आवक रोकने व एनीकट बांधने के लिए यहां पर नरेगा श्रमिक भी लगाए गए हैं। एनीकट में अभी करीब 9 किलोमीटर तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में क्षतिग्रस्त होने पर फिर से पानी गांव में आ सकता है। वहीं डोली के देवासी गांव में घरों के आगे रासायनिक पानी भरा होने से ग्रामीणों को इस पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। किसानों ने रासायनिक पानी घुस जाने से हुई फसलों के खराबे का मुआवजा दिलाने की भी मांग की है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार हुए फसल खराबे के बाद मुआवजा इतना कम दिया जा रहा था कि कई काश्तकारों ने इसे लेने से मना कर दिया था। किसानों का आरोप है कि उनकी जितनी फसलें बर्बाद हुई है, उसका एक चौथाई भी उन्हें मुआवजे के रूप में नहीं दिया जाता

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें