बुधवार, 17 अगस्त 2011

भाजपा ने ने अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में निकाला जुलूस



नई दिल्ली. अन्ना हजारे की गिरफ्तारी के विरोध में अब भारतीय जनता पार्टी भी खुलकर सड़कों पर आ गई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को जंतर-मंतर पर सरकार के इस फैसले के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।



साथ ही पार्टी ने बुधवार को देश के सभी राज्यों में जिला स्तर पर विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस सरकार संसद के अंदर विरोधी दलों को अपनी बात रखने का मौका नहीं देती है और संसद के बाहर पुलिसिया कार्रवाई के जरिए आम जनता की आवाज को दबाती है।



उन्होंने घोषणा की कि सरकार के खिलाफ बुधवार को भाजपा पूरे देश में शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने घोषणा की कि भाजपा रोजाना सरकार के खिलाफ राजधानी के प्रत्येक हिस्से में विभिन्न माध्यमों के जरिए विरोध-प्रदर्शन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें