बाड़मेर बॉर्डर के पास चीन बना रहा रेलवे स्टेशन
बाड़मेर। राजस्थान की बाड़मेर सीमा के नजदीक चीन की सेना के पहुंचने की खबर के बाद भारत के लिए एक और चिंताजनक खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 10 मीटर दूर पाकिस्तान रेलवे स्टेशन बना रहा है। स्टेशन के निर्माण के लिए सामग्री डाल दी गई है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे स्टेशन के निर्माण का ठेका चीनी कंपनी को दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा के 150 यार्ड के भीतर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कर सकता लेकिन पाकिस्तान ने नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बाड़मेर सेक्शन के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल माधो सिंह ने बताया कि बीएसएफ ने निर्माण कार्य पर विरोध जताया है। बीएसएफ ने अपना विरोध स्वरूप पाकिस्तानी रेंजर्स को एक पत्र भी भेज दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि चीन और पाकिस्तान की सेना राजस्थान बॉर्डर के नजदीक संयुक्त अभ्यास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें