रविवार, 28 अगस्त 2011

अग्निवेश की गद्दारी..पहले बाबा रामदेव के साथ अब अन्ना के साथ

नई दिल्ली। सरकार से वार्ता के लिए खुद को नहीं भेजा जाना शायद स्वामी अग्निवेश को रास नहीं आया। गुस्से में उन्होंने खुद को टीम अन्ना से अलग कर लिया। अब पता चला है कि स्वामी अग्निवेश अन्ना की पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी अग्निवेश ने केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से फोन पर बातचीत के दौरान अन्ना को पागल हाथी करार दिया। सिब्बल से अग्निवेश की बातचीत के वीडियो में कई चौंकानी वाली बातें सामने आई है।

फोन पर कपिल सिब्बल से बातचीत के दौरान अग्निवेश कह रहे हैं कि "बहुत जरूरी है कपिल जी, नहीं तो ये पागल होते जा रहे हैं जैसे हाथी। सरकार जितना इनके सामने झुक रही है उतना ही ये लोग सिर पर चढ़ रहे हैं। जब पूरी संसद खड़े होकर अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील कर रही थी तब ही अन्ना को अनशन तोड़ देना चाहिए था। इस बात से बहुत शर्मिदा महसूस कर रहा हूं कि हमारी सरकार आखिर इतनी कमजोर क्यों दिखाई पड़ रही है। सरकार को आगे से कड़ा रूख अपनाना चाहिए।

गौरतलब है कि जब सरकार ने अन्ना को वार्ता का प्रस्ताव भेजा था तब अन्ना ने सरकार से वार्ता के लिए किरण बेदी और केजरीवाल को भेजा था। इससे अग्विनेश काफी नाराज हो गए थे। लोकसभा की अनशन तोड़ने की अपील के बाद भी जब अन्ना ने अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया तो स्वामी अग्निवेश और भड़क गए और टीम अन्ना से अलग हो गए। उन्होंने किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल पर अन्ना हजारे को बहकाने का आरोप लगाया था।

1 टिप्पणी: