जैसलमेर में मिले तेल के विशााल भंडार
जैसलमेर। जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज में फोकस एनर्जी को दो नए कुओं में गैस के विशाल भंडार मिले है। एक कुएं में 3 हजार मीटर पर गैस मिली है जबकि दूसरे कुएं में 3150 मीटर की गहराई पर गैस मिली है तथा यह अच्छी गुणवत्ता की गैस है।
गैस के नए भंडार मिलने से यहां नई परियोजनाओं की उम्मीद जगी है। उधर फोकस एनर्जी ने तेल गैस खोज कार्यो में तेजी लाने के लिए चीन से दो नई रिंग मंगवाई है लेकिन तेल क्षेत्र तक चीन के इंजीनियरों को जाने की इजाजत न होने के कारण इन रिंगों से खुदाई का काम शुरू नहीं हो पाया है।
तेल गैस कम्पनी के सूत्रों के अनुसार शाहगढ़ बल्ज के लंगतला बछिया क्षेत्र में फोकस एनर्जी एस.जे.एल.40 के डी-1 तथा डी-2 कुओं में गैस के विशाल भंडार मिले है। कुओं से 20 वर्षो तक प्रति कुएं से दो लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक गैस की गुणवत्ता बहुत शानदार है। इसमें केलोरिफिक वैल्यू 7000 है यानि गैस में ज्वलनशील मात्रा 70 फिसदी है। इन दो कुओं को मिलाकर अब तक फोकस एनर्जी को आधा दर्जन से ज्यादा कुओं में गैस मिल चुकी है।
फोकस ने उसे आवंटित क्षेत्र में 24 से ज्यादा तेल कुएं खोदे थे। वर्तमान में फोकस 70 लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन कर रामगढ स्थित ताप उर्जा संयत्र, थर्मल पावर प्रोजेक्ट को आपूर्ति कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान ने 200 से ज्यादा तेल गैस कुएं खोदे है और व्यापक स्तर पर गैस का उत्पादन कर रहा है।
जैसलमेर। जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज में फोकस एनर्जी को दो नए कुओं में गैस के विशाल भंडार मिले है। एक कुएं में 3 हजार मीटर पर गैस मिली है जबकि दूसरे कुएं में 3150 मीटर की गहराई पर गैस मिली है तथा यह अच्छी गुणवत्ता की गैस है।
गैस के नए भंडार मिलने से यहां नई परियोजनाओं की उम्मीद जगी है। उधर फोकस एनर्जी ने तेल गैस खोज कार्यो में तेजी लाने के लिए चीन से दो नई रिंग मंगवाई है लेकिन तेल क्षेत्र तक चीन के इंजीनियरों को जाने की इजाजत न होने के कारण इन रिंगों से खुदाई का काम शुरू नहीं हो पाया है।
तेल गैस कम्पनी के सूत्रों के अनुसार शाहगढ़ बल्ज के लंगतला बछिया क्षेत्र में फोकस एनर्जी एस.जे.एल.40 के डी-1 तथा डी-2 कुओं में गैस के विशाल भंडार मिले है। कुओं से 20 वर्षो तक प्रति कुएं से दो लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन प्रतिदिन किया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक गैस की गुणवत्ता बहुत शानदार है। इसमें केलोरिफिक वैल्यू 7000 है यानि गैस में ज्वलनशील मात्रा 70 फिसदी है। इन दो कुओं को मिलाकर अब तक फोकस एनर्जी को आधा दर्जन से ज्यादा कुओं में गैस मिल चुकी है।
फोकस ने उसे आवंटित क्षेत्र में 24 से ज्यादा तेल कुएं खोदे थे। वर्तमान में फोकस 70 लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन कर रामगढ स्थित ताप उर्जा संयत्र, थर्मल पावर प्रोजेक्ट को आपूर्ति कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी क्षेत्र में सीमा पार पाकिस्तान ने 200 से ज्यादा तेल गैस कुएं खोदे है और व्यापक स्तर पर गैस का उत्पादन कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें