जलमग्न गिराब से पानी निकासी शुरू
,बाड़मेर भरी बरसात के चलते बरसाती पानी से जलमग्न हुई सीमावर्ती गिराब गाँव से जिला प्रशासन से मोटर पम्प लगा कर निकासी शुरू कर ग्रामीणों को राहत पन्हुन्चाई हें.जिला का;लेक्टर गौरव गोयल ने बताया की बरसात के पानी से गिराब के चालीस घर जलमग्न हो गए थे आज मोटर पम्प लगा कर पानी की निकासी का काम शुरू कर दिया हें जल्द गाँव के समस्त पानी की निकासी हो जाएगी,गिराब गाँव के चालीस घर चार चार फीट पानी से घिर गए थे ,ग्रामीणों ने आसपास की स्कूलों तथा सरकारी भवनों में पनाह ले रखी हें जिला प्रशासन ने पानी से घिरे एक दर्जन गाँवो में राहत सामग्री का भी वितरण किया हें बरसात का दौर थम जाने से भी ग्रामीणों और जिला प्रशासन ने राहत की साँस ली हें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें