नई दिल्ली। नई दिल्ली। सरकार ने लम्बी जद्दोजहद के बाद आज सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के अनशन को लेकर रखी गई सभी शर्तें मान ली हैं। सरकार ने अब अन्ना को उनकी शर्तों पर अनशन की इजाजत दे दी है।
लेकिन किरण बेदी ने जेल से बाहर आकर कहा कि पुलिस से अनशन के मुद्दे पर बातचीत चल रही है और हमारी कोशिश है कि हम अपनी सभी शर्तें मनवा कर अनशन शुरू करवाएं।
किरण बेदी ने कहा, हम पूरे 30 दिन तक अनशन करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने केवल 7 दिन के हिसाब से और उसके बाद जरूरत के अनुसार उसे बढ़ाए जाने की अनुमाति दी।
दिल्ली पुलिस इस बात पर सहमत हो गई है कि अन्ना अब जब तक चाहें, रामलीला मैदान में अनशन कर सकते हैं और वहां 25 हजार लोग भी जमा हो सकते हैं।
पुलिस ने वैसे अनशन के लिए सात दिन की इजाजत दी है, लेकिन उन्हें जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है।
इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उन्हें अनशन के लिए केवल सात दिन ही दिए जाएंगे और रामलीला मैदान में पांच हजार से ज्यादा लोग नहीं जमा होंगे।
अब जब सरकार ने अन्ना की सारी शर्तें मान ली हैं तो यह कयास लगाया जा रहा है कि वे जेल से कभी भी बाहर आ सकते हैं।
उधर, अन्ना के समर्थकों का एक विशाल हुजूम इंडिया गेट से तिहाड़ जेल की तरह रवाना हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें