बाड़मेर
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के समर्थन में रविवार को शहर सहित जिले भर में धरने दिए वहीं जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । बाड़मेर में कई जगह मशाल जुलूस, केंडल मार्च और धरना दिया गया वहीं हरसाणी बंद रहा। ग्रामीणों ने बंद के दौरान जुलूस निकाला।
अखिल भारतीय अंबेडकर मिशन और जन लोकपाल विधेयक समर्थक संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार शाम सात बजे अंबेडकर सर्किल से मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। रैली अंबेडकर सर्किल से अहिंसा सर्किल होते हुए गांधी चौक पहुंची। सैकड़ों की तादाद में युवाओं और शहरवासियों ने अन्ना के समर्थन में नारेबाजी की। रैली में भंवरलाल अंबेडकर, अमित धनदे, लेखराज खारवाल, शैलेंद्र अरोड़ा, संपत राज बासीवाल, मांगीलाल भील, मुकनाराम मंसूरिया, हस्तीमल मेघवंशी, आदू चौधरी, तरुण चौधरी, मांगीलाल चौधरी, सादी खां, विमला भील, रेखाराम चौधरी, हनुमान बेनीवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इससे पहले कार्यकर्ताओं की ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा धरना रविवार को 6वें भी जारी रहा।
कैंडल मार्च : अन्ना हजारे के समर्थन में रविवार शाम मरुधर विकास संस्थान के बैनर तले दानजी की हौदी और इंद्रा कॉलोनी के लोगों ने कैंडल मार्च किया। जुलूस में उगम सिंह सोढ़ा, रविभान सिंह, शिवसिंह, सुमेर सिंह, आसूसिंह भाटी, चितरंजन कुमार, तखतसिंह, मनफूल सिंह, महावीर सिंह, शिवराज सिंह, तुलसाराम, चंद्रभान सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
हरसाणी & भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं अन्ना हजारे के समर्थन में रविवार को ग्रामीणों ने गांव बंद किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वहीं ग्रामीणों ने जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस में पूर्व सरपंच कूंपसिंह भाटी ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हमें अंत तक अन्ना का समर्थन करना होगा। नखतसिंह ने कहा कि आज देश के नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे है। ऐसे में आमजन को आवाज उठानी होगी। जुलूस में सुमेर सिंह हरसाणी, गेनसिंह भाटी, शंकरलाल, डूंगरसिंह गोरडिय़ा, कूंपसिंह ताणू, बाबूलाल, मिश्रीमल, केवलसिंह, बंशीधर, छोटू सिंह, रमेश खत्री, मदनलाल जसोड़, हस्तीमल खत्री, विनोद कुमार, लूण सिंह सहित हरसाणी, ताणू, गोरडिय़ा, तुड़बी, फोगेरा, मगरा के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना के समर्थन में रविवार को शहर सहित जिले भर में धरने दिए वहीं जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । बाड़मेर में कई जगह मशाल जुलूस, केंडल मार्च और धरना दिया गया वहीं हरसाणी बंद रहा। ग्रामीणों ने बंद के दौरान जुलूस निकाला।
अखिल भारतीय अंबेडकर मिशन और जन लोकपाल विधेयक समर्थक संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार शाम सात बजे अंबेडकर सर्किल से मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। रैली अंबेडकर सर्किल से अहिंसा सर्किल होते हुए गांधी चौक पहुंची। सैकड़ों की तादाद में युवाओं और शहरवासियों ने अन्ना के समर्थन में नारेबाजी की। रैली में भंवरलाल अंबेडकर, अमित धनदे, लेखराज खारवाल, शैलेंद्र अरोड़ा, संपत राज बासीवाल, मांगीलाल भील, मुकनाराम मंसूरिया, हस्तीमल मेघवंशी, आदू चौधरी, तरुण चौधरी, मांगीलाल चौधरी, सादी खां, विमला भील, रेखाराम चौधरी, हनुमान बेनीवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। इससे पहले कार्यकर्ताओं की ओर से कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया जा रहा धरना रविवार को 6वें भी जारी रहा।
कैंडल मार्च : अन्ना हजारे के समर्थन में रविवार शाम मरुधर विकास संस्थान के बैनर तले दानजी की हौदी और इंद्रा कॉलोनी के लोगों ने कैंडल मार्च किया। जुलूस में उगम सिंह सोढ़ा, रविभान सिंह, शिवसिंह, सुमेर सिंह, आसूसिंह भाटी, चितरंजन कुमार, तखतसिंह, मनफूल सिंह, महावीर सिंह, शिवराज सिंह, तुलसाराम, चंद्रभान सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
हरसाणी & भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं अन्ना हजारे के समर्थन में रविवार को ग्रामीणों ने गांव बंद किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वहीं ग्रामीणों ने जुलूस निकाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस में पूर्व सरपंच कूंपसिंह भाटी ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हमें अंत तक अन्ना का समर्थन करना होगा। नखतसिंह ने कहा कि आज देश के नेता और अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे है। ऐसे में आमजन को आवाज उठानी होगी। जुलूस में सुमेर सिंह हरसाणी, गेनसिंह भाटी, शंकरलाल, डूंगरसिंह गोरडिय़ा, कूंपसिंह ताणू, बाबूलाल, मिश्रीमल, केवलसिंह, बंशीधर, छोटू सिंह, रमेश खत्री, मदनलाल जसोड़, हस्तीमल खत्री, विनोद कुमार, लूण सिंह सहित हरसाणी, ताणू, गोरडिय़ा, तुड़बी, फोगेरा, मगरा के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें