बुधवार, 10 अगस्त 2011

उदयपुर में व्यापारी से 3 किलो सोना लूटा

उदयपुर में व्यापारी से 3 किलो सोना लूटा

। उदयपुर। उदयपुर के गोपालपुरा थाना इलाके में जेन से आए लुटेरों ने सराफा व्यापारी के बेटे से करीब तीन किलो सोने के आभूषण लूट लिये। यह आभूषण लेकर बाप-बेटे डिलिवरी देने जा रहे थे, जब जेन कार से आए लुटेरों ने बेटे का अपहरण करके उसके पास मौजूद सोना लूट लिया और उसे कुछ दूर सड़क पर फेंक कर भाग गएपुलिस को सूचना मिली तो नाकेबंदी खूब हुई, लेकिन लुटेरों का न तो सुराग हाथ लगा और न ही उनकी हवा ही पुलिस को लग पायी। बदहवास पीडितों से पुलिस घटना का और विवरण और लुटेरों का हुलिया जानने की कोशिश कर रही है।

ऎसे हुई वारदात
घटना बुधवार सुबह करीब आठ बजे की है। गोपालपुरा के ठोकर चौराहे के रहने वाले मदन सिंह और उनका बेटा संजय तैयार सोने के आभूषणों को बैग में लेकर पास के ही बाजार में किसी व्यापारी को डिलिवरी देने जा रहे थे। इसी दौरान मारूति जेन कार में आए लुटेरों ने चलती कार से संजय को अंदर खींचा और बैग समेत उसे लेकर पल भर में हाइवे की ओर ओझल हो गए। व्यापारी ने शोर मचाया, तो लोग मौके पर दौड़े जरूर लेकिन लुटेरों की झलक तक उनकों नहीं मिल पायी।

करीब 15 किलोमीटर दूर हाइवे पर एक सुनसान जगह पर लुटेरों ने संजय को चलती कार से फेंक दिया, जिससे चोट खाकर वह कुछ देर बेहोश भी रहा। उसका मोबाइल फोन और बैग लेकर लुटेरे फरार हो गए। बाद में उधर से गुजरते हुए लोगों ने उसे इस हाल में देखा तो जानकारी लेकर पुलिस और उसके घरवालों को खबर की। पुलिस ने कई टुकडियां बना कर शहर के बाहर भी बदमाशों की तलाश में भेज दी हैं। पुलिस पीडित बाप-बेटे से लुटेरों के हुलिए के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें