गुरुवार, 14 जुलाई 2011

बाड़मेर में शुरू हुआ डिजिटल प्रमाण पत्र


बाड़मेर में शुरू हुआ डिजिटल प्रमाण पत्र

 बाड़मेर कॉमन सर्विस सेंटर सूचना केंद्र की ओर से बुधवार को जारी पहला डिजिटल मूल निवास प्रमाण पत्र बाड़मेर निवासी स्वरूप सिंह को कलेक्टर गौरव गोयल ने दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ही नागरिक सेवा केंद्र व ई-मित्र कियोस्क से आवेदक का समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

अतिरिक्त कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि नागरिक सेवा केंद्रों के माध्यम से आमजन को ई-मित्र सेवा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया आमजन को अब ग्रामीण स्तर पर ऐसी विभिन्न सुविधाएं मिलना शुरू हो गई है। ई-=मित्र कियोस्क के माध्यम से अब आमजन बिजली, पानी व टेलीफोन के बिल ऑन लाइन जमा करवा सकेंगे। साथ ही जमा बंदी की नकल, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र सहित मूल निवास प्रमाण पत्र के अलावा गैस की बुकिंग भी करवा सकेंगे। यही नहीं ई-=मित्र केंद्र पर आमजन अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें