खबर है कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान द्वारका की ओर से हवाईअड्डे पर उतरा और पार्किंग बे में खड़ा करने के बाद पानी के फव्वारे से उसे सलामी दी गई। एयर इंडिया ने बोइंग को इस श्रेणी के 27 विमानों के लिए आर्डर दिया है। इसके साथ ही देश की प्राइवेट एयरलाइन जेट एयरवेज भी दस ड्रीमलाइनर विमान खरीदने की तैयारी में है। इन विमानों से ये एयरलाइन्स भारत से उत्तरी अमेरिका या ऑस्ट्रेलिया के लिए सीधी उड़ान सेवाएं दे सकेंगी।
आपको बता दें कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एक साथ करीब 250 यात्रियों को लेकर 16,000 किमी तक बिना रुके सफर कर पाने में सझम है।
खास बात यह है कि काफी बड़ा एय़रक्राफ्ट होने के बावजूद ड्रीमलाइनर में ना के बराबर शोर होता है। और इस खास प्लेन के अंदर का नजारा किसी सपनों की दुनिया से कम नहीं है। कम जगह के लिए बदनाम इकॉनमी क्लास सीट्स, इसमें बिजनेस क्लास जैसी खुली-खुली हैं। अंदर की हवा में भी 10 फीसदी ज्यादा ऑक्सिजन है। इससे जेट लेग या एयर सिकनेस का सवाल ही नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें