रविवार, 10 जुलाई 2011

बारिश के बाद बुवाई आरम्भ

बारिश के बाद बुवाई आरम्भ
 
बाड़मेर। थार की धरा पर आखिरकार शुक्रवार रात इन्द्र देव मेहरबान हुए। जिले के बालोतरा बेल्ट में अच्छी बारिश के चलते बुवाई का दौरा आरम्भ हो गया तो सीमावर्ती क्षेत्र में बारिश का इंतजार रहा। कृषि विभाग के मुताबिक पहले दिन करीब बीस-पच्चीस हजार हेक्टेयर भू भाग में बुवाई होने का अनुमान है। इधर शनिवार को जिला मुख्यालय पर हल्की बूंदाबांदी हुई तथा दिन भर बादल छाये रहने से मौसम खुशगवार बना रहा।


जिले में शुक्रवार को मानसून की पहली बारिश हुई। जिले के बालोतरा, पचपदरा, गुड़ामालानी, सिवाना व सिणधरी में अच्छी बारिश हुई। इसके अलावा बाड़मेर, बायतु, गिड़ा में हलवा बारिश हुई। धोरीमन्ना,शिव में हल्की फुहारें गिरी। रामसर, गडरारोड, चौहटन व सेड़वा क्षेत्र सूखा। इधर बारिश के बाद बुवाई का दौर आरम्भ हो गया। पहले से ही बारिश का इंतजार कर रहे किसानों ने शनिवार को हल जोतने आरम्भ कर दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें